वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच सटोरियों के सौदे बढ़ाने से वायदा बाजार (Commodity Market) में सोना (Gold) गुरुवार को 49 रुपये तक की बढ़त के साथ 38,177 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. हालांकि, फरवरी माह के वायदा में इसमें 15 रुपये की बढ़त दर्ज की गई. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एमसीएक्स पर फरवरी महीने की डिलीवरी के लिये सोना वायदा भाव 15 रुपये यानी 0.04 प्रतिशत बढ़कर 38,109 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इसमें 17,308 लॉट के लिये कारोबार हुआ. 

इसी प्रकार, अगले साल अप्रैल महीने की डिलीवरी के लिए पीली धातु का वायदा भाव 49 रुपये यानी 0.13 प्रतिशत चढ़कर 38,177 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इसमें 1,903 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.09 प्रतिशत बढ़कर 1,481.50 डॉलर प्रति औंस रहा.

चांदी भी चढ़ी

वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच वायदा बाजार में चांदी 30 रुपये बढ़कर 44,460 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में चांदी मार्च डिलीवरी वायदा भाव 30 रुपये यानी 0.07 प्रतिशत बढ़कर 44,460 रुपये किलोग्राम रहा. इसमें 12,640 लॉट के लिये कारोबार हुआ. 

चांदी मई डिलीवरी 61 रुपये यानी 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 44,975 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई. इसमें 177 लॉट के लिये कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.11 प्रतिशत बढ़कर 16.93 डॉलर प्रति औंस रही.