बाजार  में 4 दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गया है. पिछले सप्ताह बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली थी, लेकिन आज कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण बाजार लाल निशान में बंद हुआ है. आज दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली है. इस बिकवाली के बीच सेंसेक्स आज 1,375.27 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी भी 8281 के लेवल पर बंद हुआ. इसके अलावा बैंक निफ्ची भी करीब 1126 अंक तक टूट गया. आज के सत्र में बैंकिंग शेयरों में बड़ी बिकवाली देखने को मिली है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेंसेक्स 

  • क्लोजिंग - 28,440.32 
  • गिरा - 1,375.27 

निफ्टी 

  • क्लोजिंग - 8,281.10 
  • गिरा - 379.15  

बैंक निफ्टी

  • क्लोजिंग - 18782
  • गिरा - 1126

तेजी वाले दिग्गज शेयर्स

आज सिप्ला, टेक महिंद्रा, नेस्ले, डॉ रेड्डी, एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनीलिवर, गेल, टाइटन, कोल इंडिया और विप्रो के शेयर्स हरे निशान में बंद हुए हैं. 

गिरावट वाले शेयर्स

इसके अलावा एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, मारुति और जेएसडब्लू स्टील के शेयर्स लाल निशान पर बंद हुए. 

सेक्टोरियल इंडेक्स में हल्की खरीदारी

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज हेल्थकेयर और एफएमसीजी सेक्टर सिर्फ हरे निशान में बंद हुए हैं. इसके अलावा ऑटो, बैंक निफ्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस, पीएसयू और टेक सेक्टर लाल निशान पर बंद हुए हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

स्मॉलकैप शेयर्स गिरावट के साथ बंद

  • बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 166.30 अंकों की गिरावट के बाद 9330.94 के स्तर पर क्लोज हुआ.
  • मिडकैप इंडेक्स 224.88 अंकों की गिरावट के साथ 10312.98 के स्तर पर बंद हुआ.
  • इसके अलावा CNX मिडकैप इंडेक्स 317.20 अंकों की गिरावट के साथ 11446.20 के स्तर पर बंद हुआ.