Railtel Corp, Power Finance Corporation buy call by ICICI Securities: बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद कई शेयरों की वैल्‍यूएशन बेहतर हुई है. इनमें सरकारी कंपनियों के कुछ स्‍टॉक्‍स भी शामिल हैं. शेयरों की खरीदारी के लिहाज से देखें तो ब्रोकरेज हाउस नतीजों के बाद पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) और रेलटेल कॉरपोरेशन (Railtel Corp) पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍युरिटीज (ICICI Securities) ने 150 रुपये सस्‍ते इन दोनों शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस ने PFC पर 191 रुपये के टारगेट पर 'बाय' रेटिंग दी है. वहीं, रेलटेल कॉरपोरेशन पर 162 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है.

Power Finance Corporation: 43% रिटर्न की उम्‍मीद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍युरिटीज (ICICI Securities) ने पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन के लिए 191 रुपये (PFC BUY) का टारगेट दिया है. 16 नवंबर 2021 को कंपनी का शेयर भाव 134 रुपये के आसपास है. इस तरह, करंट प्राइस से इस शेयर में निवेशकों को 42.53 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. एक साल में शेयर ने करीब 30 फीसदी तेजी दिखाई है.  

ICICI सिक्‍युरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मिनिस्‍ट्री ऑफ पावर के अंतर्गत कार्यरत इस कंपनी की सितंबर तिमाही में अर्निंग बेहतर हुई है. सालाना आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 32 फीसदी उछला है. कंपनी की कवरेज बेहतर हुई है. वित्‍त वर्ष 2022 के बाद कंपनी तिमाही आधार पर डिविडेंड दे रही है. दूसरी तिमाही के लिए 2.5 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

Railtel Corp: 30% मिल सकता है रिटर्न 

आईसीआईसीआई सिक्‍युरिटीज ने रेलटेल कॉरपोरेशन के लिए 162 रुपये (Railtel Corp BUY) का टारगेट दिया है. 16 नवंबर 2021 को कंपनी का शेयर भाव 124 रुपये के आसपास है. इस तरह, करंट प्राइस से इस शेयर में निवेशकों को 30 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि बैंक की अर्निंग दूसरी‍ तिमाही में अच्‍छी रिकवरी रही है. तिमाही आधार पर रिटेल एसेट ग्रोथ 7 फीसदी दर्ज की गई. रिकवरी से बैंक के ग्रॉस एनपीए में कमी आई है.

ICICI सिक्‍युरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मिनिस्‍ट्री ऑफ रेलवे के अंतर्गत कार्यरत इस कंपनी की सितंबर तिमाही में अर्निंग बेहतर हुई है. सालाना आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 67.5 करोड़ रुपये रहा है. सालाना आधार पर कंपनी का रेवेन्‍यू ग्रोथ 29 फीसदी उछला है. पाइपलाइन प्रोजेक्‍ट का कंपनी की बिजनेस पर पॉजिटिव इम्‍पैक्‍ट होने की उम्‍मीद है. ब्रोकरेज हाउस ने FY22E / FY23E के लिए EPS अनुमान बढ़ाकर 5.3%/4% और टारगेट प्राइस 156 से बढ़ाकर 162 रुपये किया है. स्‍टॉक पर 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयरों में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)