Laurus Labs share BUY call: शेयर बाजार जारी गिरावट के बीच कुछ शेयर ऐसे हैं, जो अच्‍छी वैल्‍युएशन देखे जा रहे हैं. कंपनी के नए बिजनेस अपडेट के चलते इन स्‍टॉक्‍स पर ब्रोकरेज हाउस भी बुलिश हैं. ऐसा ही एक शेयर लॉरस लैब्स (Laurus Labs) है. हेल्‍थकेयर सेक्‍टर के इस स्‍टॉक में बीते एक साल में अभी तक 63 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी आ चुकी है. हाल ही में कंपनी की ओर से नए अधिग्रहण के बाद शेयर की वैल्‍यू और आकर्षक हुई है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal oswal) ने लॉरस लैब्स में 690 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी (Laurus Labs BUY) की सलाह दी है.

Laurus Labs: 45% मिल सकता है रिटर्न

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉरस लैब्‍स का शेयर ब्रोकरेज हाउस को अच्‍छी वैल्युएशन पर नजर आ रहा है. इस साल अब तक इसमें 34 फीसदी से ज्‍यादा का तेजी रही है. वहीं, पिछले एक साल में यह शेयर करीब 63 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दे चुका है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह देते हुए 690 रुपये का टारगेट रखा है. इस लिहाज से इसमें आगे अभी निवेशकों को करंट प्राइस से करीब 45 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न मिल सकता है. 22 नवंबर 2021 को शेयर का भाव 474.50 रुपये पर बंद हुआ.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ImmunoACT में हिस्‍सेदारी खरीदेगी कंपनी 

हेल्‍थकेयर सेक्‍टर की कंपनी Laurus Labs ने ImmunoACT में 26.6 फीसदी हिस्‍सेदारी खरीदने का एग्रीमेंट किया है. यह डील करीब 46 करोड़ रुपये की है. ImmunoACT के पास फिलहाल चार  CAR-T सेल मॉल्‍यूकल्‍स है, इनमें से एक क्लिनिकल ट्रॉयल फेज में है. CAR-T सेल ल्‍यूकेमिया/लिम्‍फोमा के लिए एक नई थेरेपी है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल  का कहना है कि बेहतर बिजनेस आउटलुक को देखते हुए इसकी 'बाय' रेटिंग बरकार रखी है. FY21–23E में इसकी CAGR अर्निंग 21 फीसदी रहने की उम्‍मीद है.  

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)