BUY call on these stocks: फेस्टिव सीजन के दौरान शेयर बाजार भी पूरी तरह फेस्टिव मूड में है. बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्‍स सेंसेक्‍स 60 हजार के पार और एनएसई का निफ्टी भी 18,500 के लेवल के उपर जा चुका है. बाजार की इस तेजी में HDFC बैंक, HCL टेक, Cyient जैसे कई ऐसे शेयर हैं, जिन्‍होंने निवेशकों को बीते एक साल में जमकर कमाई है. इन शेयरों में अभी आगे भी बेहतर रिटर्न देने का दम है. फेस्टिव सीजन के दौरान दिवाली से पहले ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) और आईसीआईसीआई डायरेक्‍ट (ICICI Direct) ने इन स्‍टॉक्‍स में खरीदारी की सलाह देते हुए टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज फर्म्‍स का मानना है कि इन कंपनियों का बिजनेस आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है और इनमें बेहतर रिटर्न की उम्‍मीद है.

HDFC बैंक (HDFC Bank): Buy Call

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HDFC बैंक के दूसरी तिमाही के बेहतर नतीजे आए हैं. इसके बाद ब्रोकरेज हाउस के रडार पर यह शेयर है. मोतीलाल ओसवाल ने एचडीएफसी बैंक पर खरीदारी (HDFC Bank BUY) की सलाह की सलाह देते हुए प्रति शेयर 2,000 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. वहीं, ICICI डायरेक्‍ट ने भी 2,000 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है. आईसीआईसीआई डायरेक्‍ट ने एक साल के लिए यह टारगेट दिया है. बीते एक साल में यह शेयर 39.52 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. 18 अक्‍टूबर 2021 को शेयर भाव 1,679 रुपये के लेवल पर रहा. करंट प्राइस से निवेशकों को करीब 19 फीसदी का रिटर्न अभी मिल सकता है.

HCL टेक्‍नोलॉजीज (HCL Technologies): Buy Call

सर्विसेज में मजबूत ग्रोथ के दम पर ब्रोकरेज हाउस HCL टेक्‍नोलॉजीज पर दांव लगा रहे हैं. मोतीलाल ओसवाल ने HCL टेक्‍नोलॉजीज पर खरीदारी (HCL Technologie BUY) की सलाह की सलाह देते हुए प्रति शेयर 1,430 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. वहीं, ICICI डायरेक्‍ट ने 1,475 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है. आईसीआईसीआई डायरेक्‍ट ने एक साल के लिए यह टारगेट दिया है. बीते एक साल में यह शेयर 44.42 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. 18 अक्‍टूबर 2021 को शेयर भाव 1,220 रुपये के लेवल पर रहा. करंट प्राइस से निवेशकों को करीब 20 फीसदी का रिटर्न अभी मिल सकता है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

Cyient: Buy Call

मजबूत आउटलुक को देखते हुए टेक कंपनी Cyient पर ब्रोकरेज हाउस खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. मोतीलाल ओसवाल ने Cyient पर खरीदारी (Cyient BUY) की सलाह की सलाह देते हुए प्रति शेयर 1,380 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. बीते एक साल में यह शेयर 200.83 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. 18 अक्‍टूबर 2021 को शेयर भाव 1,190 रुपये के लेवल पर रहा. करंट प्राइस से निवेशकों को करीब 15 फीसदी का रिटर्न अभी मिल सकता है. 

Mahindra CIE (महिंद्रा CIE): Buy Call 

भारतीय कारोबार से बेहतर रेवेन्‍यू और शानदार परफॉर्मेंस देखकर ब्रोकरेज हाउस महिंद्रा सीआईई पर दांव लगा रहे हैं. मोतीलाल ओसवाल ने Mahindra CIE पर खरीदारी (Mahindra CIE BUY) की सलाह की सलाह देते हुए प्रति शेयर 300 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. वहीं, ICICI डायरेक्‍ट ने 330 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है. आईसीआईसीआई डायरेक्‍ट ने एक साल के लिए यह टारगेट दिया है. बीते एक साल में यह शेयर 44.42 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. 18 अक्‍टूबर 2021 को शेयर भाव 271 रुपये के लेवल पर रहा. करंट प्राइस से निवेशकों को करीब 22 फीसदी का रिटर्न अभी मिल सकता है.

विप्रो लिमिटेड (Wipro Ltd): Buy Call 

दू‍सरी तिमाही में उम्‍मीद से बेहतर नतीजों के चलते विप्रो पर ब्रोकरेज फर्म ने एक बार फिर बाय रेटिंग दी है. ICICI डायरेक्‍ट ने विप्रो पर 815 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है. आईसीआईसीआई डायरेक्‍ट ने एक साल के लिए यह टारगेट दिया है. बीते एक साल में यह शेयर 107.08 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. 18 अक्‍टूबर 2021 को शेयर भाव 710 रुपये के लेवल पर रहा. करंट प्राइस से निवेशकों को करीब 15 फीसदी का रिटर्न अभी मिल सकता है.  

 

(Disclaimer: यहां शेयरों में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. यह जी बिजनेस के अपने विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)