Buy call on Coal India: शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच PSU स्‍टॉक कोल इंडिया (Coal India) अच्‍छी वैल्‍युएशन पर नजर आ रहा है. पावर सेक्‍टर की बढ़ती डिमांड के बीच कंपनी की ओर से कीमतें बढ़ाने की संभावना है. बेहतर आउटलुक के चलते यह शेयर दिग्‍गज ब्रोकरेज की रडार पर आया है. कोल इंडिया पर ब्रोकरेज फर्म मैक्‍वायरी, एडलवाइस सिक्‍युरिटीज, मोतीलाल ओसवाल और ICICI सिक्‍युरिटीज ने निवेश की सलाह देते हुए टारगेट प्राइस बढ़ाया है. 200 रुपये से सस्‍ते कोल इंडिया (Coal India) के शेयर में बीते एक साल में निवेशकों को 24 फीसदी का रिटर्न मिला है. 26 नवंबर को कोल इंडिया का शेयर भाव 155 रुपये पर दर्ज किया गया. ब्रोकरेज हाउसेस का कहना है कि वेज में इजाफा, मजबूत डिमांड और इंटरनेशनल मार्केट में ऊंची कीमतों के चलते मैनेजमेंट को कीमतों में बढ़ोतरी की उम्‍मीद है. इससे कंपनी के प्रॉफिटेबिलिटी को सपोर्ट मिलेगा. 

Coal India: 51% तक रिटर्न की उम्‍मीद 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICICI सिक्‍युरिटीज (ICICI Securities) 

ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्‍युरिटीज ने कोल इंडिया के शेयर में 'बाय' रेटिंग के साथ 234 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. करंट प्राइस से निवेशकों को आगे करीब 51 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

मैक्‍वायरी (Macquarie)

ब्रोकरेज हाउस मैक्‍वायरी ने कोल इंडिया (Coal India) के स्‍टॉक्‍स पर 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग के साथ 184 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. करंट प्राइस से आगे शेयर में 18 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज फर्म ने अर्निंग्‍स का अनुमान 2-4 फीसदी बढ़ाया है.

एडलवाइस सिक्‍युरिटीज  (Edelweiss Securities)

ब्रोकरेज हाउस एडलवाइस सिक्‍युरिटीज ने कोल इंडिया पर 'बाय' रेटिंग के साथ 210 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. इस पर करंट प्राइस से आगे शेयर में 35 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी आ सकती है.

मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal)

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने कोल इंडिया में 200 रुपये के टारगेट के साथ 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है. कंपनी के करंट प्राइस 155 रुपये से यह शेयर आगे अभी 29 फीसदी का रिटर्न दे सकता है. कोल इंडिया 2QFY22 में ई-ऑक्‍शन प्रीमियम अच्‍छा नहीं रहा था. हालांकि मैनेजमेंट का कहना है कि मौजूदा प्रीमियम 50 फीसदी से ज्‍यादा है, जोकि दूसरी तिमाही के रिजल्‍ट में 15.3 फीसदी था. कंपनी ने नॉन-रेग्‍युलेटेड सेक्‍टर्स के लिए ई-नीलामी फिर से शुरू कर दी है, जिसके चलते प्रॉफिट बेहतर हो सकती है. 

Q2: अनुमान से कम रहा प्रॉफिट

कोल इंडिया (Coal India) का जुलाई-सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 2,936 करोड़ रुपये रहा. यह मार्केट के अनुमान से कम रहा. कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्‍यू 10.1 फीसदी बढ़कर सालाना आधार पर 23,291.1 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस सितंबर तिमाही में स्‍टेबल रहा. कंसॉलिडेटेड ऑपरेटिंग प्रॉफिट 3,942 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की इसी तिमही में 3,975 करोड़ रुपये था. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)