IDFC First Bank, DCB Bank call by ICICI Securities: शेयर बाजार ने बीते एक साल में रिकॉर्ड लेवल टच किया. सेंसेक्‍स 60 हजार के स्‍तर को पार गया, जबकि निफ्टी ने पहली बार 18,500 का स्‍तर छुआ. बाजार की तेजी में कई शेयरों ने निवेशकों को जमकर कमाई कराई है. अभी ऐसे शेयर हैं, जो आगे भी निवेशकों को दमदार कमाई कराने का दम रखते हैं. ऐसे ही दो बैंकिंग शेयर IDFC फर्स्‍ट बैंक (IDFC First Bank) और DCB बैंक (DCB Bank) हैं. बीते एक साल में इन शेयरों में 67 फीसदी तक का रिटर्न मिल चुका है. ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍युरिटीज (ICICI Securities) ने इन दोनों शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म ने IDFC फर्स्‍ट बैंक में खरीदारी की सलाह देते हुए 70 रुपये का टारगेट दिया है. वहीं, DCB बैंक पर खरीदारी की सलाह के साथ टारगेट प्राइस 130 रुपये दिया हैं. वहीं, मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने DCB बैंक पर न्‍यूट्रल रेटिंग के साथ 100 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. 

DCB बैंक: 36% रिटर्न की उम्‍मीद

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍युरिटीज (ICICI Securities) ने DCB बैंक के लिए 130 रुपये (DCB Bank BUY) का टारगेट दिया है. 1 नवंबर 2021 को कंपनी का शेयर भाव 95.65 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह, करंट प्राइस से इस शेयर में निवेशकों को 36.84 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. एक साल में शेयर ने 21 फीसदी तेजी दिखाई है. बीते एक साल में शेयर प्राइस 78.55 रुपये से 95.65 रुपये पर पहुंच गया.

ICICI सिक्‍युरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बैंक की लोन ग्रोथ में सुधार आया है. FY23 में RoA 1 फीसदी और RoE 14 फीसदी रहने का अनुमान है. दूसरी ओर, मोतीलाल ओसवाल ने DCB बैंक बैंक पर अपनी रेटिंग न्‍यूट्रल रखी है और टारगेट प्राइस 100 रुपये किया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि बैंक की बिजनेस ग्रोथ में सुधार है और एसेट क्‍वालिटी पहले से बेहतर हुई ई है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

IDFC फर्स्‍ट बैंक: 40% मिल सकता है रिटर्न 

आईसीआईसीआई सिक्‍युरिटीज ने IDFC फर्स्‍ट बैंक के लिए 70 रुपये (IDFC First Ban BUY) का टारगेट दिया है. 1 नवंबर 2021 को कंपनी का शेयर भाव 50.65 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह, करंट प्राइस से इस शेयर में निवेशकों को 40 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. एक साल में इस शेयर में निवेशकों को 67 फीसदी का रिटर्न मिला है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि बैंक की अर्निंग दूसरी‍ तिमाही में अच्‍छी रिकवरी रही है. तिमाही आधार पर रिटेल एसेट ग्रोथ 7 फीसदी दर्ज की गई. रिकवरी से बैंक के ग्रॉस एनपीए में कमी आई है.