ज़ी बिज़नेस के खास शो मालामाल वीकली में आज ऐसे स्टॉक को चुना गया है जो दमदार रिटर्न दे सकता है. ये स्टॉक न सिर्फ वेल्यूएशंस के लिहाज से बेहतरीन है. बल्कि इसके फंडामेंटल भी काफी मजबूत हैं. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम के सदस्य आशीष चतुर्वेदी ने मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange - BSE Ltd) में निवेश करने की सलाह दी है. जानिए आखिर क्यों निवेशकों को इस स्टॉक में पैसा लगाना चाहिए...

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई स्टॉक एक्सचेंज एशिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज हैं. 1875 में इसकी शुरुआत हुई थी. बेहद डाईवर्सिफाइड कारोबार है. इक्विटी में नबंर वन कंपनी हैं. साथ ही करेंसी, कमोडिटी, बुलियन में भी पकड़ बेहद मजबूत होती जा रही है. इसके अलावा सब्सिडियरी से डिवेल्यू का Contribution नज़र आएगा. STAR MF का मार्केट शेयर 80% है, जहां से रेवेन्यू में अच्छा योगदान है. CDSL में 24% हिस्सेदारी है, जिसकी की वैल्यू Rs 105/शेयर है. साथ ही comparative values को देखें तो मौजुदा भाव के हिसाब से बेहद सस्ती है. क्योकि MCX 27 के ट्रेडिंग मल्टीपल पर मिल रहा है. 

BSE जो इतना पुराना कारोबार है, केवल 20 के PE पर मिल रहा है. वैल्युएशंस बहुत स्ट्रॉन्ग हैं, क्योकिं कंपनी के पास किसी भी तरह का कर्ज नहीं है. 1894 करोड़ मार्केट कैप है और 1609 करोड़ की नकदी है. 358 कैश/शेयर की वैल्यू निकल कर आती है, 538 रुपय की बुक वैल्यू है. 7% की डिविडेंड यील्ड, 58% का डिविडेंड पेआउट रेशयो है. ऐसे में अगर आप केवल कैश प्रति शेयर और CDSL की हिस्सेदारी को जोड़ दें तो वैल्यू 460-470 के आसपास नज़र आती है. 

क्यों करना चाहिए इंवेस्ट-

एशिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज, 1875 में हुई शुरुआत.

इक्विटी, करेंसी, कमोडिटी, बुलियन के लिए प्लेटफॉर्म.

सब्सिडियरी का बेहतरीन प्रदर्शन, STAR MF का 80% मार्केट शेयर.

CDSL में 24% हिस्सेदारी, हिस्सेदारी की वैल्यू Rs 105/शेयर.

कर्ज नहीं, 1894 करोंड़ मार्केट कैप, 1609 करोड़ की नकदी.

358 कैश/शेयर, 538 रुपय की बुक वैल्यू.

7% की डिविडेंड यील्ड, 58% का डिविडेंड पेआउट रेशयो.

ट्रेडिंग स्टॉक नहीं है, इंवेस्टमेंट वाला स्टॉक है.

करंट शेयर प्राइस -

इस समय कंपनी का शेयर 468.60 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. आज कंपनी का शेयर लगभग 47.85 रुपए चढ़ा है.

जानिए क्यों हैं अनिल संघवी को पसंद ?

1. कंपनी के वैल्यूएशंस बहुत ही आकर्षक हैं. मार्केट कैप है BSE का 1900 करोड़ रुपए. CDSL का 2500 करोड़ का मार्केट कैप है जिसमें 20% हिस्सेदारी BSE के पास है. BSE का कारोबार मुफ्त में मिल रही है.

2. कंपनी ने अपने सॉफ्टवेयर 'NOW' को बंद कर दिया था. जो लोग अब ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर यूज़ करना चाहते हैं उनके लिए है 'BEST सॉफ्टवेयर'. इससे कंपनी के कारोबार अच्छा बढ़ेगा.

3. NSE की लिस्टिंग पर होगी री-रेटिंग.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Note: बता दें, ज़ी बिज़नेस ने अपने निवेशकों के लिए खास सीरीज मालामाल वीकली (ZeeMaalamaalWeekly) की शुरुआत की है. इस सीरिज में आपको शानदार फंडामेटल्स वाले स्टॉक्स के बारे में बताया जाएगा. इन स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियों में शामिल कर सकते हैं. मालामाल वीकली के शेयर्स आपके पोर्टफोलियो को और भी मजबूत बनाएंगे.

ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी के मुताबिक, मालामाल वीकली का मतलब ये बिल्कुल भी नहीं है कि स्टॉक सर्किट लगाएगा या फिर भागेगा. ये इंवेस्टमेंट ग्रेड के स्टॉक्स है. निवेशकों को इन स्टॉक्स की लिस्ट बनाकर रखनी है. सिर्फ स्टॉक का नाम सुनकर उसमें निवेश न करें. बल्कि स्टॉक के फंडामेंटल्स और कंपनी के बारे में अच्छे से जान लें. इसके बाद ही इसको अपने पोर्टफोलियो में ऐड करें.