Kotak Mahindra Bank Stock: बैंक सेक्टर की इस दमदार कंपनी ने हाल ही में अपने तिमाही नतीजे पेश किए हैं. कंपनी के नेट प्रॉफिट में 65 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखा गया है. कंपनी ने ज़ी बिजनेस की रिसर्च टीम के मुताबिक नतीजे पेश किए हैं. कंपनी के दमदार नतीजों के बाद कई ब्रोकरेज कंपनियों ने इस शेयर पर खरीदारी की राय दी है और यहां निवेशकों के लिए नया टारगेट दिया है. शेयर बाजार (Share Market) में अर्निंग सीजन के दौरान अगर आप भी किसी दमदार शेयर में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो निजी सेक्टर की इस दमदार बैंक कंपनी में अपना पैसा लगा सकते हैं. ब्रोकरेज के मुताबिक यहां 46 फीसदी तक का अपसाइड देखा जा सकता है. बता दें कि तिमाही नतीजों और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से ब्याज दरें बढ़ने के बाद इस बैंक शेयर में अच्छी रैली देखने को मिल रही है. 5 मई के ट्रेडिंग सेशन के दौरान इस कोटक महिंद्रा बैंक (kotak Mahindra Bank) के शेयर में करीब 2 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. आगे पैसा लगाने के लिए यहां पहले ब्रोकरेज की लेटेस्ट रेटिंग जान सकते हैं. 

Kotak Mahindra Bank के शेयर में क्या करें निवेशक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CLSA ने कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है और निवेशकों को यहां 2200 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. कंपनी ने बताया है कि चौथी तिमाही में स्ट्रॉन्ग ग्रोथ दी है. वहीं एसेट क्वालिटी में सुधार लगातार हो रहे हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इसके अलावा जेफरीज ने भी Jefferies ने भी यहां खरीदारी की राय को बरकरार रखा है और यहां निवेशकों को 2600 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. कंपनी ने बताया कि बैंक ने अनुमान के मुताबिक मुनाफा जारी किया है. कंपनी ने बताया कि अब 12 फीसदी से CASA ग्रोथ को सुधरने की जरूरत है 

इस ब्रोकरेज ने दी न्यूट्रल की रेटिंग

Credit Suisse ने इस बैंक शेयर पर न्यूट्रल की भी रेटिंग दी है. कंपनी ने यहां निवेशकों को 1900 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. तिमाही नतीजों में कोटक बैंक ने अच्छे मार्जिन पेश किए. हालांकि कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 13 फीसदी के आसपास ही रहेगी. 

कैसे रहे कंपनी के नतीजे?

कोटक महिंद्रा बैंक का मार्च, 2022 में खत्म तिमाही में Standalone net profit 65% बढ़कर 2,767.40 करोड़ रुपये हो. निजी क्षेत्र के इस बैंक ने पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में 1,682.37 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट अर्जित किया था. जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान एकल आधार पर बैंक की कुल इनकम बढ़कर 8,892.26 करोड़ रुपये हो गई. यह एक साल पहले की समान अवधि में 7,953.12 करोड़ रुपये थी.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)