Brokerage Top Picks: शेयर बाजार अपने रिकॉर्ड हाई के करीब ट्रेड कर रहा है. बाजार के हाई वैल्युएशन में कई शेयर अपने 1 साल के हाई पर पहुंच गए. निवेशकों को बाजार में करेक्शन का डर भी सता रहा है. ऐसे में बेहतर है कि निवेश के लिए उन शेयरों पर नजर रखें, जो ब्रोकरेज हाउस की लिस्ट में शामिल हुए हैं. ब्रोकरेज हाउस इस बात पर नजर रखते हैं कि किसी भी शेयर में तेजी या गिरावट क्यों आ रही है. कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन के अलावा कई जरूरी फैक्टर्स पर निगाह डालने के बाद ही वे स्टॉक को लेकर अपनी राय तैयार करते हैं. ब्रोकरेज हाउस ने अपने पसंद के कुछ ऐसे ही शेयरों की ताजा लिस्ट दी है. इनमें पैसे लगाकर आप भी अच्छी कमाई कर सकते हैं. इन शेयरों में Vedanta, TITAN, AU Small Finance Bank और Tata Steel शामिल हैं.

Vedanta

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Vedanta में ब्रोकरेज हाउस Citi ने खरीददारी की सलाह दी है और शेयर के लिए 365 रुपये का टारगेट दिया है. बुधवार को शेयर 298 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी ने 18.5 रुपये प्रति शेयर इंटरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है. डिविडेंड यील्ड 6 फीसदी के करीब है जो बेहद अट्रैक्टिव है. ब्रोकरजे का मानना है कि वित्त वर्ष 2023 तक एबिटडा में हाइएस्ट ग्रोथ देखने को मिल सकती है.

Eicher Motors

Eicher Motors नी ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने रिड्यूस करने की सलाह दी है. शेयर का लक्ष्य 2374 रुपये कर दिया है, जबकि अभी शेयर 2704 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि FY22 के लिए 60000 यूनिट के अनुमान से मासिक बिक्री कम रही है.

Maruti

देश की दिग्गज आटो कंपनी Maruti में ब्रोकरेज हाउस मैक्वारी ने न्यूट्रल रेटिंग दी है. हालांकि शेयर के लिए 6800 रुपये का लक्ष्य दिया है. कल शेयर 6785 रुपये पर बंद हुआ था. ब्रोकरेज हाउस के अनुसार कंपनी के वॉल्यूम में 7 फीसदी से 9 फीसदी डाउनसाइड देखने को मिल सकता है. आंकड़े कमजोर रहने के अनुमान है.

TITAN

TITAN पर ब्रोकरेज हाउस मैक्वायरी ने आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और लक्ष्य 2150 रुपये तय किया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि TITAN में स्ट्रक्चरल ग्रोथ स्टोरी बनी हुई है. ब्रोकरेज हाउस ने FY23/24 के लिए EPS अनुमान बरकरार रखा है.

AU Small Finance Bank

AU Small Finance Bank में ब्रोकरेज हाउस Citi ने खरीददारी की सलाह दी है और शेयर के लिए 1500 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस क कहना है कि बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन प्रदर्शन सुधरा है, वैल्युएशन भी बेहतर है. एसेट क्वालिटी भी सुधरी है. हालांकि ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने न्यूट्रल रेटिंग देते हुए टारगेट 1200 रुपये दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि फिलहाल कंपनी के फेवर में माहौल नहीं है.

Tata Steel

ब्रोकरेज हाउस UBS ने Tata Steel में खरीद की सलाह देते हुए लक्ष्य 1800 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी के एबिटडा के अनुमान में 30 से 50 फीसदी बढ़ोतरी हो सकती है. आगे भी कंपनी के तिमाही नतीजे बेहतर आएंगे.