Buy call on Transport Corporation of India: आर्थिक गतिविधियां बढ़ने और कोविड19 की पाबंदियों में ढील के चलते लॉजिस्टिक सेक्‍टर में वॉल्‍यूम ग्रोथ ने रफ्तार पकड़ी है. इसका फायदा इस सेक्‍टर की कंपनी ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Transport Corporation of India- TCI) को भी हुआ है. कंपनी को अपने यूनिक बिजनेस मॉडल और मल्‍टीमॉडल कैपिबिलिटी का फायदा हो रहा है. कंपनी के मौजूदा बिजनेस ग्रोथ आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने TCI के स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज फर्म ने 'बाय' रेटिंग के साथ शेयर का टारगेट प्राइस 790 रुपये रखा है. बीते एक साल में शेयर की परफॉर्मेंस देखें, तो यह निवेशकों का पैसा डबल कर चुका है. 

TCI पर मोतीलाल ओसवाल ने क्‍यों दी निवेश की सलाह 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि कंपनी की मल्‍टीमॉडल कैपेबिलिटी से अगले कुछ साल में सभी सेगमेंट की अर्निंग और वॉल्‍यूम ग्रोथ में लगातार तेजी देखने को मिलेगी. फ्यूल की कीमतों में कमी आने से कंपनी का मार्जिन बेहतर होने की उम्‍मीद है. दूसरी तिमाही में फेस्टिव डिमांड से वॉल्‍यूम में जबरदस्‍त तेजी आई है. सीवेज सेगमेंट के चलते कंपनी का मार्जिन आल टाइम हाई पर पहुंच गया. 

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इकोनॉमिक एक्टिविटी में तेजी, ट्रांसपोर्टेशन एक्टिवी के नॉर्मल होने और सरकार के रिफॉर्म्‍स से कंपनी का ग्रोथ मोमेंटम बना रह सकता है. सरकार के रिफॉर्म्‍स के फैसलों से TCI जैसी ऑर्गनाइज्‍ड कंपनियों के मार्केट शेयर में तेजी आएगी. उम्‍मीद है कि FY21–24E के दौरान revenue/EBITDA/PAT का सीएजीआर करीब 17%/25%/33% रह सकता है. इस शेयर पर 790 रुपये प्रति शेयर (16x FY24E EPS) के टारगेट प्राइस के साथ 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

TCI: 16% रिटर्न की उम्‍मीद, 1 साल में पैसे हुए डबल

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने TCI में 790 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी (BUY TCI) की सलाह दी है. 1 दिसंबर 2021 को शेयर का प्राइस 681 रुपये रहा. इस तरह करंट प्राइस से 16 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न मिल सकता है. इस शेयर में बीते एक साल में निवेशकों को 200 फीसदी तक का रिटर्न मिला. बीते 6 महीने में यह शेयर में 50 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी आ चुकी है. 

 

(Disclaimer: हमने यहां शेयर की जानकारी ब्रोकरेज हाउस के हवाले से दी है. यह जी बिजनेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)