वाडिया ग्रुप (Wadia Group) की कंपनी बॉम्बे डाइंग (Bombay Dyeing) के शेयर में बजट तक अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप वागले (Sandeep Wagle) के मुताबिक शनिवार तक यह शेयर 93 के ऊपर ट्रेड कर सकता है. निवेशक बजट से पहले अगर बॉम्बे डाइंग (Invest in Bombay Dyeing) में पैसा लगाते हैं तो उनके इस शेयर के जरिए अच्छा मुनाफा मिल सकता है. इस समय बाजार में यह शेय 92 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

110 रुपए के लक्ष्य के लिए कर सकते हैं खरीदारी

मार्केट एक्सपर्ट ने बताया कि यह शेयर 110 रुपए तक जा सकता है. अगर निवेशक इस शेयर को अभी खरीद लेते हैं तो बजट के बाद इससे अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. इसके साथ ही एक्सपर्ट ने कहा कि अगर इस शेयर में बजट तक कोई मूव नहीं आता है तो निवेशकों को इस स्टॉक से निकल जाता है.

शॉर्ट टर्म के लिए कर सकते हैं निवेश

निवेशक इस शेयर में शॉर्ट टर्म के लिए पैसा लगा सकते हैं. एक्सपर्ट का मानना है कि बजट वाले दिन तक आप इस शेयर में खरीदारी कर सकते हैं. इस शेयर में 10 से 15 फीसदी तक का मुनाफा देखने को मिल सकता है. बता दें कि इस समय बाजार में इस शेयर का प्राइस 92 रुपए के आसपास है. 

जानिए कि लक्ष्य के लिए इस शेयर में करें खरीदारी-

बॉम्बे डाइंग (Bombay Dyeing)

सलाह - खरीदे

लक्ष्य- 110

स्टॉपलॉस- 88

मार्केट एक्सपर्ट ने दी सलाह

मार्केट एक्सपर्ट संदीप वागले ने निवेशकों को यह शेयर खरीदने की सालह दी है. इस शेयर के लक्ष्य 110 रुपए रखा गया है. वहीं इस शेयर का स्टॉपलॉस 88 रुपए तय किया गया है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

मानहानि का मुकदमा लिया वापस

बता दें हाल ही में बॉम्बे डाइंग के अध्यक्ष नुस्ली वाडिया ने उच्चतम न्यायालय से रतन टाटा, अन्य के खिलाफ 3,000 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति समेत मानहानि के सभी मामले वापस ले लिए हैं.