Strategy on Zomato Stock: फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) निवेशकों की उम्मीदों पर खरी उतरी है. आज कंपनी के स्टॉक ने शेयर बाजार में धमाकेदार आगाज किया है. इश्यू प्राइस 76 रुपये के मुकाबले Zomato का शेयर BSE पर 115 रुपये और NSE पर 116 रुपये पर लिस्ट हुआ. यानी करीब 52 फीसदी के शानदार प्रीमियम पर. वहीं लिस्टिंग के बाद बीएसई पर शेयर ने 138 रुपये का हाई बनाया. इस लिहाज से जिन लोगों ने आईपीओ में पैसे लगाए थे, उन्हें 1 घंटे के अंदा 81 फीसदी रिटर्न मिला. फिलहाल लिस्टिंग के बाद अब निवेशकों को क्या करना चाहिए. शेयर को लंबी अवधि के लिए रखना चाहिए या मुनाफा वसूली कर लेनी चाहिए. जानते हैं इस बारे में जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी की राय.

लंबे समय तक होल्ड रखें स्टॉक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी का कहना है कि अगर निवेशकों को शेयर अलॉट हुए हैं तो उन्हें लंबी अवधि के लिए होल्ड रखना चाहिए. जोमैटो के शेयर में आगे और रिटर्न बढ़ने की उम्मीद है. वहीं अगर नए निवेशक हैं यानी अबतक निवेश नहीं किया है तो स्टॉक में गिरावट का इंतजार करें. जैसे ही स्टॉक 90 रुपये के करीब आता है, पोर्टफोलियो में शामिल करें. कंपनी का बिजनेस मॉडल यूनिक है, जो बाजार को पसंद आएगा.

अनिल सिंघवी का कहना है कि कंपनी का जिस तरह से बिजनेस मॉडल है, इसमें ग्रोथ के लिए पोटेंशियल बहुत ज्यादा हैं. भारत में सिर्फ 7 से 8 फीसदी लोग ही होटल या रेस्टोरेंट में जाने की बजाए आनलाइन खाना आर्डर करते हैं, जबकि चीन में यह 53 फीसदी और यूएस में 38 फीसदी है. ऐसे में भारत में इस बिजनेस के ग्रोथ मजबूत दिख रही है. जोमैटो कैश रिच कंपनी है. यह एक बड़ा ब्रांड है, जिसका फायदा मिलेगा.

लिस्टिंग के बाद Zomato के स्टॉक में तेजी

लिस्टिंग के बाद Zomato के स्टॉक में तेजी देखने को मिल रही है. सुबह 11:15 बजे यह इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 63 फीसदी प्रीमियम के सथ 124 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है. वहीं इंट्राडे में यह शेयर 138 रुपये तक मजबूज हुआ है. Zomato के आईपीओ को लेकर निवेशकों में जमकर क्रेज देखने को मिला था. यह इश्यू 38 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 52 गुना सब्सक्राइब हुआ. नॉन इंस्टीट्यूशन बॉयर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 33 गुना सब्सक्राइब हुआ. जबकि रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 7.5 गुना सब्सक्राइब हुआ.