Top Stocks for Investment: शेयर बाजार में हाई वोलेटिलिटी बनी हुई है. नवंबर महीने की शुरूआत से ही शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने के मिला है. कोविड 19 के नए वेरिएंट ने बाजार का मूड और खराब कर दिया. शुक्रवार को दुनियाभर के बाजारें में बिकवाली रही और आगे भी कुछ दिन यह ट्रेंड जारी रह सकता है. आने वाले दिनों में बाजार में मुनाफा वसूली बढ़ सकती है. हालांकि बाजार के लिए लॉन्ग टर्म आउटलुक बेहतर है, लेकिन शॉर्ट टर्म में गिरावट बने रहने का डर है. ऐसे में एक्सपर्ट फंडामेंटली मजबूत शेयर ही चुनने की सलाह दे रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे ही कुछ टेक्निकल पिक की जानकारी दी है, जिनमें 3 से 4 हफ्तों में तेजी आ सकती है. इनमें Polyplex Corporation Limited, Reliance Industrial Infrastructure, Indraprastha Gas Limited और Poonawalla Fincorp Limited शामिल हैं.

Indraprastha Gas Limited

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CMP: 506 रुपये

बॉय रेंज: 500-490 रुपये

स्टॉप लॉस: 478 रुपये

अपसाइड: 6%-8%

वीकली चार्ट पर शेयर ने क्लोजिंग बेसिस पर 5 महीने का ट्रायंगुलर फॉर्मेशन ब्रेक किया है. इसमें पार्टिसिपेशन बढा है. शेयर के लिए 100 डे SMA सपोर्ट जोन है जो बुलिश सेंटीमेंट का संकेत दे रहा है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI और मोमेंटम इंडीकेटर दोनों बुलिश मोड में हैं. आगे शेयर में 850-885 रुपये तक की मजबूती देखने को मिल सकती है.

बीते 5 से 6 हफ्तों से शेयर अपने एक साल के मल्टीपल सपोर्ट जोन 490 के लेवल के आस पास बना हुआ है. डेली चार्ट पर शेयर अपने 20 और 50 डे SMA के पार वेल प्लेस्ड है, जो शेयर में आगे तेजी के संकेत हैं. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI और मोमेंटम इंडीकेटर दोनों बुलिश मोड में हैं. शेयर ने हायर टॉप्स और बॉटम्स की एक सीरीज बनाई है. आगे शेयर में 527-535 रुपये तक की मजबूती देखने को मिल सकती है. 

Polyplex Corporation Limited

CMP: 1915 रुपये

बॉय रेंज: 1885-1849 रुपये

स्टॉप लॉस: 1785 रुपये

अपसाइड: 7%-12%

21 सितंबर के बाद से ही शेयर कंसोलिडेशन के फेज में है और 1900-1650 की रेंज में ट्रेड कर रहा है. स्टॉक ने 1900 के लेवल पर बीते हफ्ते कंसोलिडेशन के ब्रेक किया है. स्टॉक अभी हायर टॉप्स और हायर बॅटम्स बना रहा है, जो अपसाइड ट्रेंड का संकेत है. डेली चार्ट पर शेयर अपने 20, 50 और 100 डे SMA के पार वेल प्लेस्ड है, जो शेयर में आगे तेजी के संकेत हैं. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI और मोमेंटम इंडीकेटर दोनों बुलिश मोड में हैं. आगे शेयर में 2385-2300 के लेवल तक की मजबूती देखने को मिल सकती है.

Reliance Industrial Infrastructure

CMP: 777 रुपये

बॉय रेंज: 776-761 रुपये

स्टॉप लॉस: 700 रुपये

अपसाइड: 11%-15%

वीकली चार्ट पर शेयर ने क्लोजिंग बेसिस पर 5 महीने का ट्रायंगुलर फॉर्मेशन ब्रेक किया है. इसमें पार्टिसिपेशन बढा है. शेयर के लिए 100 डे SMA सपोर्ट जोन है जो बुलिश सेंटीमेंट का संकेत दे रहा है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI और मोमेंटम इंडीकेटर दोनों बुलिश मोड में हैं. आगे शेयर में 850-885 रुपये तक की मजबूती देखने को मिल सकती है.

Poonawalla Fincorp Limited

CMP: 207 रुपये

बॉय रेंज: 205-200 रुपये

स्टॉप लॉस: 185 रुपये

अपसाइड: 15%-19%

जून 2021 के बाद से ही शेयर कंसोलिडेशन के फेज में है. करंट क्लोजिंग की बात करें तो शेयर ने अपना मेजर रेजिस्टेंस जोन 200 का लेवल ब्रेक किया है. शेयर में पार्टिसिपेशन बढ़ा है. स्टॉक अभी हायर टॉप्स और हायर बॅटम्स बना रहा है, जो अपसाइड ट्रेंड का संकेत है. डेली चार्ट पर शेयर अपने 20, 50 और 100 डे SMA के पार वेल प्लेस्ड है. डेली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में हैं. आगे शेयर में 232-240 के लेवल तक की मजबूती देखने को मिल सकती है.

(Disclaimer: यहां शेयर में निवेश को लेकर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह जी बिजनेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)