Best Midcap Funds: बीते 1 साल में जहां शेयर बाजार ने शानदार प्रदर्शन किया है, वहीं इक्विटी म्यूचुअल फंड का भी रिटर्न दमदार रहा है. संवत 2078 को लेकर भी मार्केट एक्सपर्ट पॉजिटिव हैं. उनका कहना है कि नए साल में बाजार से अच्छा पैसा बनेगा. देश में इकोनॉमिक रिकवरी बेहतर है, मैक्रो कंडीशंस बेहतर हो रहे हैं. कॉरपोरेट अर्निंग में भी सुधार हुआ है. ऐसे में आगे मिडकैप कंपनियां बेहतर ग्रोथ दिखा सकती हैं. जिसका फायदा उनके शेयरों में ग्रोथ के रूप में होगा. अगर आप सीधे इक्विटी में पैसा नहीं लगाना चाहते हैं तो नए संवत में मिडकैप म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP का विकल्प चुन सकते हैं. हमने यहां ऐसे ही 5 फंड की जानकारी दी है, जिनमें पिछले 10 साल में सबसे ज्यादा SIP रिटर्न मिला है. 

Edelweiss Mid Cap

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10 साल का SIP  रिटर्न: 22.30% CAGR

1 लाख निवेश की वैल्यू: 7 लाख रुपये

5000 मंथली SIP की वैल्यू: 19.20 लाख रुपये

मिनिमम एकमुश्त निवेश: 5000 रुपये

मिनिमम SIP: 500 रुपये

लॉन्च डेट: 26 दिसंबर 2007

लॉन्च के बाद से रिटर्न: 12.57%

कुल एसेट्स: 1707 करोड़ (30 सितंबर, 2021)

एक्सपेंस रेश्यो: 2.11% (30 सितंबर, 2021)

Axis Midcap 

10 साल का रिटर्न: 22.24% CAGR

1 लाख निवेश की वैल्यू: 7 लाख रुपये

5000 मंथली SIP की वैल्यू: 19 लाख रुपये

मिनिमम एकमुश्त निवेश: 5000 रुपये

मिनिमम SIP: 500 रुपये

लॉन्च डेट: 18 फरवरी, 2011

लॉन्च के बाद से रिटर्न: 20%

कुल एसेट्स: 15,395 करोड़ (30 सितंबर, 2021)

एक्सपेंस रेश्यो: 1.90% (30 सितंबर, 2021)

Kotak Emrgng Eqt 

10 साल का रिटर्न: 22% CAGR

1 लाख निवेश की वैल्यू: 6.70 लाख रुपये

5000 मंथली SIP की वैल्यू: 18.9 लाख रुपये

मिनिमम एकमुश्त निवेश: 5000 रुपये

मिनिमम SIP: 1000 रुपये

लॉन्च डेट: 30 मार्च, 2007

लॉन्च के बाद से रिटर्न: 14.5%

कुल एसेट्स: 16,318 करोड़ (30 सितंबर, 2021)

एक्सपेंस रेश्यो: 1.80% (30 सितंबर, 2021)

Invesco Ind Midcap

10 साल का रिटर्न: 21% CAGR

1 लाख निवेश की वैल्यू: 6.23 लाख रुपये

5000 मंथली SIP की वैल्यू: 18 लाख रुपये

मिनिमम एकमुश्त निवेश: 1000 रुपये

मिनिमम SIP: 500 रुपये

लॉन्च डेट: 19 अप्रैल, 2007

लॉन्च के बाद से रिटर्न: 16.23%

कुल एसेट्स: 2,061 करोड़ (31 अक्टूबर, 2021)

एक्सपेंस रेश्यो: 2.13% (30 सितंबर, 2021)

UTI Midcap 

10 साल का रिटर्न: 21% CAGR

1 लाख निवेश की वैल्यू: 6.21 लाख रुपये

5000 मंथली SIP की वैल्यू: 17.80 लाख रुपये

मिनिमम एकमुश्त निवेश: 5000 रुपये

मिनिमम SIP: 500 रुपये

लॉन्च डेट: 7 अप्रैल, 2004

लॉन्च के बाद से रिटर्न: 19%

कुल एसेट्स: 6652 करोड़ (30 सितंबर, 2021)

एक्सपेंस रेश्यो: 2.12% (30 सितंबर, 2021)

(source: value research)