Multicap Mutual Funds: शेयर बाजार अपने रिकॉर्ड हाई के करीब है. बाजार में लंबे समय से रैली बनी हुई है इस दौरान लार्जकैप सेग्मेंट हो या मिडकैप या स्मालकैप सभी का वैल्युएशन हाई दिख रहा है. किसी भी एक सेग्मेंट में नए सिरे से पैसे लगाने को लेकर निवेशक कनफ्यूज हैं. ऐसे में बेहतर तरीका यह है कि सीधे इक्विटी में पैसे लगाने की बजाए म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) शुरू करें. SIP के लिए मौजूदा समय में मल्टीकैप म्यूचुअल फंड बेस्ट हो सकते हैं. क्योंकि इसमें आपका पोर्टफोलियो खुद ही डाइवर्सिफाइड हो जाता है. मल्टीकैप फंड निवेशकों का पैसा बराबर से लार्जकैप, मिडकैप और स्मालकैप शेयरों में लगाते हैं. हर सेग्मेंट में इनका अलोकेशन 25 फीसदी होता है. जानते हैं पिछले 5 साल में इस सेग्मेंट से सबसे ज्यादा SIP रिटर्न देने वाले म्यूचुअल फंड.

Quant Active Fund

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Quant Active Fund में SIP करने वालों को 5 साल में 33 फीसदी रिटर्न मिला है. 5000 रुपये मंथली SIP की वैल्यू यहां 6.65 लाख रुपये हो गई है. वहीं 1 लाख एकमुश्त निवेश की वैल्यू करीब 3 लाख रुपये हो गई है. मिनिमम 1000 रुपये से SIP शुरू की जा सकती है. फंड का कुल एसेट्स 31 अगस्त 2021 तक 1051 करोड़ रुपये है और एक्सपेंस रेश्यो 0.50 फीसदी है.

Baroda Multi Cap Fund

Baroda Multi Cap Fund में SIP करने वालों को 5 साल में 22 फीसदी रिटर्न मिला है. 5000 रुपये मंथली SIP की वैल्यू यहां 5.15 लाख रुपये हो गई है. वहीं 1 लाख एकमुश्त निवेश की वैल्यू करीब 2 लाख रुपये हो गई है. मिनिमम 500 रुपये से SIP शुरू की जा सकती है. फंड का कुल एसेट्स 31 अगस्त 2021 तक 1116 करोड़ रुपये है और एक्सपेंस रेश्यो 1.52 फीसदी है.

Invesco India Multicap Fund

Invesco India Multicap Fund में 5 साल में SIP रिटर्न 22 फीसदी रहा है. यहां 5000 रुपये मंथली SIP की वैल्यू यहां 5.13 लाख रुपये हो गई है. वहीं 1 लाख एकमुश्त निवेश की वैल्यू करीब 2.16 लाख रुपये हो गई है. मिनिमम 500 रुपये से SIP शुरू की जा सकती है. फंड का कुल एसेट्स 31 अगस्त 2021 तक 1573 करोड़ रुपये है और एक्सपेंस रेश्यो 0.97 फीसदी है.

Principal Multi Cap Growth Fund

Principal Multi Cap Growth Fund में 5 साल में SIP रिटर्न 21.5 फीसदी रहा है. यहां किसी ने 5000 रुपये मंथली SIP की होगी तो उसकी वैल्यू अब 5.06 लाख रुपये हो गई है. वहीं 1 लाख एकमुश्त निवेश की वैल्यू करीब 2.14 लाख रुपये हो गई है. मिनिमम 100 रुपये से SIP शुरू की जा सकती है. फंड का कुल एसेट्स 31 अगस्त 2021 तक 839 करोड़ रुपये है और एक्सपेंस रेश्यो 1.67 फीसदी है.

BNP Paribas Multi Cap Fund

BNP Paribas Multi Cap Fund में 5 साल में SIP रिटर्न 21.20 फीसदी रहा है. यहां किसी ने 5000 रुपये मंथली SIP की होगी तो उसकी वैल्यू अब 5 लाख रुपये हो गई है. वहीं 1 लाख एकमुश्त निवेश की वैल्यू करीब 2.11 लाख रुपये हो गई है. मिनिमम 300 रुपये से SIP शुरू की जा सकती है. फंड का कुल एसेट्स 31 अगस्त 2021 तक 590 करोड़ रुपये है और एक्सपेंस रेश्यो 1 फीसदी है.