Mutual Fund Return Machine Scheme: कैपिटल मार्केट में निवेश के लिए इक्विटी म्यूचुअल फंड कम रिस्क में ज्यादा रिटर्न पाने के लिए बेहतर विकल्प है. इनमें सीधे इक्विटी में पैसा लगाने की बजाए जोखिम बहुत कम होता है. इसकी वजह यह है कि म्यूचुअल फंड आपके पैसे को कहीं एक जगह लगाने की बजाए अलग अलग शेयरों में निवेश करते हैं. इससे आपका पोर्टफोलियो डाइवर्सिफाइड हो जाता है. मार्केट में ऐसी कई म्यूचुअल फंड स्कीम हैं जो निवेशकों के लिए रिटर्न मशीन साबित हुई हैं. जिन निवेशकों ने इनमें लंबी अवधि के लिए पैसा लगाया उन्हें कई गुना ज्यादा रिटर्न मिला है. इन्हीं में एक है निवेशकों के लिए कंपाउंडिंग कोटक म्यूचुअल फंड की लार्जकैप स्कीम Kotak Bluechip Fund. इस स्कीम ने 20 साल में जहां 21 फीसदी CAGR के हिसाब से रिटर्न दिया है. वहीं 10 और 15 साल में भी इसका रिटर्न दमदार रहा है.

10 साल का रिटर्न: 15 फीसदी CAGR

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Kotak Bluechip Fund ने 10 साल में 15 फीसदी सीएजीआर की दर से रिटर्न दिया है. इस फंड में अगर किसी ने 10 साल के लिए 50 हजार रुपये लगाए होंगे तो उसका पैसा अब बढ़कर 2 लाख रुपये हो गया. वहीं अगर 10 साल तक किसी ने 5000 रुपये मंथली की रेगुलर SIP की होगी तो अब उसके निवेश की वैल्यू 14 लाख रुपये के करीब हो चुकी है.

15 साल का रिटर्न: 13 फीसदी CAGR

Kotak Bluechip Fund ने 15 साल में 13 फीसदी सीएजीआर की दर से रिटर्न दिया है. इस फंड में अगर किसी ने सिर्फ 50 हजार रुपये लगाकर 15 साल इंतजार किस होगा, तो उसका पैसा बढ़कर 3.10 लाख रुपये हो गया. वहीं अगर 15 साल तक किसी ने 5000 रुपये मंथली की रेगुलर SIP की होगी तो अब उसके निवेश की वैल्यू 28 लाख रुपये हो चुकी है.

20 साल का रिटर्न: 21 फीसदी CAGR

20 साल में Kotak Bluechip Fund ने 21 फीसदी सीएजीआर की दर से रिटर्न दिया है. इस फंड में अगर किसी ने सिर्फ 50 हजार रुपये लगाकर 20 साल इंतजार किस होगा, तो उसका पैसा बढ़कर 21 लाख रुपये हो गया. वहीं अगर 20 साल तक किसी ने 5000 रुपये मंथली की रेगुलर SIP की होगी तो अब उसके निवेश की वैल्यू 90 लाख रुपये हो चुकी है.

कम से कम कितना निवेश

Kotak Bluechip Fund में अगर एकमुश्त निवेश करना चाहते हैं तो कम से कम 1000 रुपये लगाने जरूरी हैं. अधिकतम आप कितना भी पैसा निवेश कर सकते हैं. वहीं अगर SIP करना चाहते हें तो हर महीने कम से कम 5000 रुपये लगाने होंगे. 31 अगस्त 2021 तक इस फंड का कुल एसेट्स 3233 करोड़ रुपये था. जबकि एक्सपेंस रेश्यो 2.08 फीसदी. इमें रिस्क एवरेज से कम है.

किन शेयरों में है निवेश

Kotak Bluechip Fund मुख्य तौर पर लार्जकैप शेयरों में निवेश करता है. इनमें प्रमुख शेयर HDFC Bank, ICICI Bank, Infosys, TCS, Hindustan Unilever, L&T, HDFC, Axis Bank और Bharti Airtel शामिल हैं.

सबसे अच्छा और बुरा प्रदर्शन

इस फंड ने सबसे अच्छा प्रदर्शन 23 अप्रैल 2003 से 22 अप्रैल 2004 के बीच किया है और इस दौरान फंड ने 141 फीसदी रिटर्न दिया. जबकि 15 जनवरी 2008 से 13 जनवरी 2009 के बीच फंड का प्रदर्शन सबसे खराब रहा और इसमें 54 फीसदी गिरावट आई.

(source: value research)