Banking Stocks: आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. निफ्टी पर बैंक इंडेक्स जहां 1 फीसदी मजबूत दिख रहा है, वहीं ​फाइनेंशियल इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी है. असल में बाजार में यह सेंटीमेंट बना है कि इस तिमाही बैंक और फाइनेंशियल कंपनियों के नतीजे दमदार रहने वाले हैं. फाइनेंस कंपनी हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC Ltd) समेत कुछ बैंकों ने सितंबर तिमाही के लिए अपना अपडेट जारी किया है, जो दमदार संकेत दे रहे हैं. इनके लोन ग्रोथ में बंपर उछाल है तो वहीं ज्यादातर के मैनेजमेंट का कहना है कि अब कारोबार प्री कोविड लेल की तरह बिल्कुल सामान्य है. वहीं कुछ बेंक या फाइनेंशियल कंपनियां तो लाइफ टाइम बेस्ट बिजनेस के फेज में हैं.

शेयरों में रहने वाला है एक्शन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है कि यह तिमाही बैंक और फाइनेंशियल सेक्टर के नाम रहने वाला है. दोनों सेक्टर के लिए संकेत मजबूत हैं. इसी वजह से पिछले दिनों की गिरावट में बैंक निफ्टी में ज्यादा करेक्शन नहीं दिखा है. उनका कहना है कि बैंक और फाइनेंशियल कंपनियों के नंबर कमाल के आ रहे हैं. मैनेजमेंट से संकेत हैं कि ज्यादतार में प्री कोविड पीरियड से पहले की तरह या उससे भी बेहतर कारोबार हो रहा है. वहीं 20 से 25 फीसदी कॉरपोरेट्स का कहना है कि उनके लिए कारोबार के लिहाज से बेस्ट टाइम चल रहा है. उनके लिए लाइफ टाइम बेस्ट पीरियड है.

इन नंबर्स के दम पर आगे बैंक, फाइनेंस शेयरों में भरपूर एक्शन रहने वाला है. इन शेयरों पर व्यू पाजिटिव हैं  और निवेशकों को गिरावट पर खरीदारी करनी चाहिए. उनका कहना है कि ये सेक्टर वोलेटाइल रहते हैं, आगे भी उतार चढ़ाव दिख सकता है. इस वजह से निवेशकों को उतनी खरीदारी करनी चाहिए, जितना कि अपना पोजिशन संभाल पाएं. जहां तक शेयरों की बात है इन सेक्टर से HDFC, LIC Housing Finance, श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस, कैन फिन होम्स और चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी सभी अट्रैक्टिव दिख रहे हैं.

इंडस्ट्री की ग्रोथ बेहतर रहने की उम्मीद

ब्रोकरेज हाउस ICICI Securities का कहना है कि अब बैंकिंग सेक्टर में आपरेशनल परफॉर्मेंस बेहतर हो रहा है. रिटेल, MSME और एग्रीकल्चर सेग्मेंट में लोन ग्रोथ में उछाल आ रहा है. FY22E में इंडस्ट्री की ग्रोथ 6 से 8 फीसदी रह सकती है. आगे फेस्टिव सीजन में हाउसिंग लोन, कंज्यूमर ड्यूरेबल सेग्मेंट में लो की मांग और बढ़ेगी. सेक्टर के एसेट क्वालिटी में सुधार हो रहा है और आगे और इंप्रूवमेंट की उम्मीद है. बैंकों का कलेक्शन भी बेहतर हुआ है.

ब्रोकरेज हाउस ने लार्जकैप में Axis Bank, HDFC Ltd, Kotak Mahindra Bank में निवेश की सलाह दी है. वहीं मिडकैप में CSB Bank, IDFC First Bank ब्रोकरेज की टॉप पिक है. नॉन लेंडर्स में HDFC Life और SBI Life इसमें शामिल हैं.

आज बैंक और फाइनेंस शेयरों में तेजी

फाइनेंस शेयरों की बात करें तो आज बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व में करीब 2.5 फीसदी की तेजी है. श्रीराम ट्रांसपोर्ट और महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंस में भी 2 फीसदी से ज्यादा तेजी दिख रही है. HDFC में भी करीब 2 फीसदी तेजी है.

बैंक शेयरों की बात करें तो बंधन बैंक, फेडरल बैंक, SBI और ICICI बैंक में 1 से 1.5 फीसदी की तेजी है. AXIS बैंक और HDFC बैंक में 1 फीसदी के करीब तेजी है.

HDFC, फेडरल बैंक, CSB बैंक Q2 अपडेट

HDFC ने सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में 136 फीसदी का शानदार लोन ग्रोथ दर्ज किया है. वहीं इस दौरान कंपनी ने 7000 करोड़ रुपये से ज्यादा लोन बांटे हैं. यह सालाना आधार पर 136 फीसदी ज्यादा है. एक साल पहले की समान तिमाही में HDFC ने 3026 करोड़ रुपये के लोन बांटे थे. सितंबर तिमाही में डिविडेंड से ग्रॉस इनकम 1171 करोड़ रही है, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 323 करोड़ रुपये थी. मैनेजमेंट को आगे भी दमदार प्रदर्शन की उम्मीद है.

वहीं फेडरल बैंक का भी सितंबर तिमाही के लिए अपडेट मजबूत रहा है. बैंक की लोन ग्रोथ 6 तिमाही में सबसे ज्यादा रही है. डिपॉजिट और एडवांस में भी बेहतर ग्रोथ देखने को मिली है. CSB बैंक के डिपॉजिट में भी 9 फीसदी ग्रोथ रही तो लोन ग्रोथ 12 फीसदी रही है.