Bandhan Bank Stock: प्राइवेट सेक्‍टर के बंधन बैंक की ओर से जारी दिसंबर तिमाही Q3FY22) के फाइनेंशियल अपडेट में बैंक की कलेक्‍शन एइफीशिएंशी रेश्‍यो में अच्‍छा-खासा उछाल देखने को मिला है. बैंक की लोन और डिपॉजिट ग्रोथ में तेजी देखी गई. बीते एक साल में बंधन बैंक के स्‍टॉक की परफॉर्मेंस की बात करें, तो 33 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट आ चुकी है. हालांकि, बैंक के फाइनेंशियल अपडेट पर कुछ ब्रोकरेज हाउस बुलिश नजर आ रहे हैं. वहीं, कुछ ब्रोकरेज ने न्‍यूट्रल या बिकवाली की रेटिंग दी है.

गोल्‍डमैन सैक्‍स, जेफरीज की 'बाय' रेटिंग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Bandhan Bank के शेयर पर ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्‍डमैन सैक्‍स ने 440 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'बाय' की रेटिंग दी है. वहीं, जेफरीज ने 350 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है. इनका कहना है कि बंधन बैंक की कलेक्‍शन क्षमता 86 फीसदी से बढ़कर 91 फीसदी हो गई है. इस आधार पर बैंक का आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

CLSA की Sell, मोतीलाल ओसवाल की 'Neutral' रेटिंग

ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने बैंक की कलेक्‍शन क्षमता बढ़ने के बावजूद स्‍टॉक पर अपनी 'सेल' यानी बिकवाली की रेटिंग को बरकरार रखी है. ब्रोकरेज फर्म ने 245 रुपये का टारगेट रखा है. वहीं, ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने बंधन बैंक पर अपनी 'न्‍यूट्ल' रेटिंग को बनाए रखा है. हालांकि, टारगेट प्राइस 270 रुपये का दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कलेकशन क्षमता बढ़ी है और बिजनेस मोमेंटम ने रफ्तार पकड़ी है. हालांकि, बैंक की एसेट क्‍वालिटी पर नजर नजर बनी हुई है.

Bandhan Bank: कलेक्‍शन क्षमता बढ़ी 

बंधन बैंक की ओर से जारी दिसंबर 2021 तिमाही के फाइनेंशियल अपडेट के मुताबिक, बैंक का कलेक्‍शन एफिशिएंशी रेश्‍यो सितंबर तिमाही के 86 फीसदी से बढ़कर दिसंबर में 91 फीसदी हो गया है. साल दर साल आधार पर बैंक की डिपॉजिट ग्रोथ 19 फीसदी रही है. वहीं, लोन ग्रोथ की बात करें, तो सालाना आधार पर इसमें 11 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयरों में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)