Ayodhya Ram Mandir: अयोध्‍या में भव्‍य राम मंदिर देश-दुनिया के लिए धार्मिक पर्यटन का एक बड़ा केंद्र बनने जा रहा है. अधोध्‍या धाम में रेल, रोड, एयरपोर्ट, होटल समेत सेक्‍टर में बड़े पैमाने पर निवेश हो रहा है. ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने अयोध्‍या पर अपनी एक स्‍पेशल रिपोर्ट में कहा है कि करीब 85,000 करोड़ रुपये (10 अरब डॉलर) से अयोध्‍या का मेकओवर हो रहा है, इससे यह प्राचीन शहर से तमाम आधुनिक सुविधाओं वाले शहर बदलेगा. नतीजतन दुनिया के नक्‍शे पर अयोध्‍या एक वैश्किव धामिक और आध्‍यात्मिक टूरिस्‍ट हॉटस्‍पॉट बन रहा है. हर साल करीब 5 करोड़ पर्यटकों के अयोध्‍या पहुंचने की उम्‍मीद है. इस तरह राम मंदिर के साथ नए स्‍वरूप में बनते अयोध्‍या से होटल्‍स, एयरलाइंस, हॉस्पिटैलिटी, FMCG, ट्रैवल, सीमेंट समेत तमाम सेक्‍टर्स को फायदा होगा. 

Ayodhya Ram Mandir: अब तक 22.5 करोड़ डॉलर खर्च

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेफरीज (Jefferies) ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि राम मंदिर (Ram Mandir Ayodhya) निर्माण की लागत करीब 22.5 करोड़ डॉलर (1800 करोड़ रुपये) है.अयोध्‍या अब ग्‍लोबल धार्मिक स्‍थल और आध्‍यात्मिक टूरिस्‍ट हॉटस्‍पॉट बन गया है. इससे कई सेक्‍टर को भी फायदा मिलेगा. होटल, एयरलाइंस, हॉस्पिटैलिटी, एफएमसीजी, ट्रैवल और सीमेंट इंडस्‍ट्री को फायदा होगा. 

रिपोर्ट के मुताबिक, अयोध्‍या में इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर पर जबरदस्‍त तेजी से काम हो रहा है. अयोध्‍या एयरपोर्ट के फेज- 1 करीब 17.5 करोड़ डॉलर से ऑपरेशनल हो चुका है और यह करीब 10 लाख यात्रियों के लिए उपयुक्‍त है. 2025 तक घरेलू और इंटरनेशनल टर्मिनल की क्षमता बढ़ेगी और करीब 60 लाख पैसेंजर यहां से आवागमन कर सकते हैं. इसके अलावा अयोध्‍या रेलवे स्‍टेशन की क्षमता को डबल कर रोजाना 60 हजार यात्रियों के लिहाज से अपग्रेड किया गया है. वहीं, 1200 एकड़ की ग्रीनफील्‍ड टाउनशिप प्‍लान की जा रही है. साथ ही साथ रोड कनेक्टिविटी को भी बेहतर किया जा रहा है.

Ayodhya Ram Mandir: देश की GDP में बढ़ेगी हिस्‍सेदारी  

जेफरीज की रिपोर्ट का कहना है कि अयोध्‍या में राम मंदिर से टूरिज्‍म सेक्‍टर को अच्‍छा बूस्‍ट मिलेगा. इसका फायदा देश की अर्थव्‍यवस्‍था को भी होगा. रिपोर्ट के मुताबिक कोविड महामारी से पहले टूरिज्‍म सेक्‍टर ने वित्त वर्ष 2019 की जीडीपी में 194 अरब डॉलर का योगदान दिया था. वित्त वर्ष 2033 तक इसके 8 फीसदी सीएजीआर से बढ़कर 443 अरब डॉलर होने की उम्मीद है. अभी भारत में टूरिज्मटू जीडीपी रेशियो, जीडीपी का 6.8 फीसदी है. फोर्ब्‍स ने साल 2022 में भारत को 7वां सबसे खूबसूरत देश बताया था. इसके अलावा भारत में 42 यूनेस्‍को की वर्ल्‍ड हेरीटेज साइट्स हैं, जो दुनिया में 6वां स्‍थान रखता है.

Ayodhya Ram Mandir: इन सेक्‍टर्स, स्‍टॉक्‍स पर रखें नजर 

रिपोर्ट के मुताबिक, अयोध्‍या राम मंदिर से होटल/हॉस्पिटेलिटी, FMCG&QSR और एविएशन/ रेलवे एन्‍सीलरीज सेक्‍टर को फायदा होगा. 

Hotels / Hospitality सेक्‍टर 

अयोध्‍या में फिलहाल 17 होटल हैं, जिनकी क्षमता 590 रूम्‍स की है. यहां 73 नए होटल पाइपलाइन में है. इनमें से 40 अंडरकंस्‍ट्रक्‍शन है. IHCL, Marriott International, Wyndham जैसी कंपनियों ने नए होटल के लिए डील साइन कर ली है. IHCL के होटल 2027 तक ऑपरेशनल हो जाएंगे. ITC  अयोध्‍या में अवसर तलाश रही है. ओयो 1000 होटल रूम्‍स और शामिल करेगा. रिपोर्ट के मुताबिक अयोध्‍या राम मंदिर से चुनिंदा कंपनियों जिनको फायदा होने की उम्‍मीद है, उनमें ITC Hotels, EIH Limited और EIH Limited है. 

FMCG & QSR सेक्‍टर 

रिपोर्ट के मुताबिक, अयोध्‍या में s Restaurant Brands

Asia (RBA), Devyani International और Jubilant Foods अपने आउटलेट खोलने जा रहे हैं. बर्गर किंग ने शहर में एक स्‍टोर बनाया है. इनमें जिन कंपनियों का फायदा होगा उनमें Jubilant Foodworks, Britannia Industries, Godrej Consumer, ITC, Westlife Foodworld, Hindustan Unilever, Devyani International और Sapphire Foods शामिल हैं. 

Aviation / Railways & ancillaries सेक्‍टर 

रिपोर्ट के मुताबिक, एविएशन और रेलवे की कनेक्टिविटी अयोध्‍या में बेहतर की जा रही है. इन पर बड़ा निवेश हो रहा है. इंडिगो ने दिल्‍ली, अहमदाबाद और मुंबई से अयोध्‍या के लिए डायरेक्‍ट फ्लाइट शुरू करने का ऐलान किया है. एयर इंडिया ने बेंगलुरू, कोलकाता और दिल्‍ली से सीधी उड़ान का एलान किया है. स्‍पाइसजेट और आकासा एयर ने भी कई शेयरों से अयोध्‍या के लिए डायरेक्‍ट फ्लाइट का ऐलान किया है. इसके अलावा IRCTC ने अयोध्‍या के लिए टूर पैकेज का ऐलान किया है. इनमें जिन कंपनियों को फयादा होगा, उनमें InterGlobe Aviation (Indigo), SpiceJet, Akasa Air, IRCTC, Make My Trip, Ease My Trip शामिल है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइरज से परामर्श कर लें.)