Axis Securities Top Monthly Picks: इकोनॉमी में रिकवरी के साथ डिमांड बढ़ने और कॉरपोरेट अर्निंग सीजन में बेहतर नतीजे के बाद शेयर बाजार में सेंटीमेंट मजबूत हो रहा है. शेयर बाजार में इस साल रिकॉर्ड तेजी आ चुकी है. सेंसेक्‍स ने इस साल अब तक करीब 26 फीसदी और निफ्टी 28 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. मौजूदा समय में ग्लोबल कारणों, हाई वैल्युएशन और FIIs द्वारा लगातार बिकवाली के चलते बाजार में उतार चढ़ाव है. इस बीच, मौजूदा हालात में ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्‍युरिटीज (Axis Securities) ने मजबूत अर्निंग सीजन को देखते हुए लॉर्ज कैप, मिडकैप और स्‍मालकैप सेक्‍टर के 16 शेयरों में निवेश की सलाह दी है.  

अर्निंग सीजन, डिमांड और रिकवरी 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सिस सिक्‍युरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में अर्निंग सीजन, डिमांड, सेक्‍टर रोटेशन की थीम पर शेयरों में आगे तेजी की उम्‍मीद जताई है. ब्रोकरेज हाउस ने दूसरी तिमाही के नतीजों को एक जबरदस्‍त थीम रखा है. रिपोर्ट का कहना है कि सितंबर तिमाही के नतीजे उत्‍साहजनक रहे हैं. कंपनियों की इनकम और प्रॉफिट में शानदार तेजी लौटी है. बीएफएसआई सेक्‍टर में रिकवरी तेज है. इसके अलावा, ओवरआल मार्केट पॉजिटिव नजर आ रहा है. सेक्‍टर और स्‍टाइल रोटेशन के चलते रिटर्न बेहतर रह सकता है. ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि डिमांड की स्थिति, मजबूत ब्रांड, कास्‍ट लीडरशिप और इकोनॉमी के हालात पर बाजार के 'विनर' तय होंगे. यानी, इस आधार पर सेक्‍टर और कंपनियों में तेजी आने की उम्‍मीद है. ब्रोकरेज आउस ने NIFTY50 के लिए दिसंबर 2022 का टारगेट 20,200 का रखा है. 

टॉप लार्जकैप स्टाक्स

स्‍टॉक: ICICI बैंक 

शेयर प्राइस: 

786 रु

टारगेट प्राइस: 

975 रु 

अनुमानित रिटर्न: 23 फीसदी 

स्‍टॉक: HCL टेक्‍नोलॉजी लिमिटेड  

शेयर प्राइस: 

1,172 रु

टारगेट प्राइस: 

1390 रु 

अनुमानित रिटर्न: 18 फीसदी 

स्‍टॉक: बजाज लिमिटेड  

शेयर प्राइस: 

3,795 रु

टारगेट प्राइस: 4500 रु 

अनुमानित रिटर्न: 18 फीसदी 

स्‍टॉक: टेक महिंद्रा लिमिटेड  

शेयर प्राइस: 1,564 रु

टारगेट प्राइस: 1700 रु 

अनुमानित रिटर्न: 8 फीसदी 

स्‍टॉक: मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड  

शेयर प्राइस: 7,583 रु

टारगेट प्राइस: 8500 रु 

अनुमानित रिटर्न: 12 फीसदी 

स्‍टॉक: स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया   

शेयर प्राइस: 529 रु

टारगेट प्राइस: 570 रु 

अनुमानित रिटर्न: 8 फीसदी 

स्‍टॉक: भारती एयरटेल लिमिटेड    

शेयर प्राइस: 712 रु

टारगेट प्राइस: 770 रु 

अनुमानित रिटर्न: 8 फीसदी 

टॉप मिडकैप स्टाक्स

स्‍टॉक: फेडरल बैंक लिमिटेड    

शेयर प्राइस: 102 रु

टारगेट प्राइस: 125 रु 

अनुमानित रिटर्न: 21 फीसदी 

स्‍टॉक: डालमिया भारत लिमिटेड    

शेयर प्राइस: 2,120 रु

टारगेट प्राइस: 2520 रु 

अनुमानित रिटर्न: 18 फीसदी 

स्‍टॉक: वरुण बेवरेजेज लिमिटेड    

शेयर प्राइस: 970 रु

टारगेट प्राइस: 1050 रु 

अनुमानित रिटर्न: 8 फीसदी 

स्‍टॉक: नवीन फ्लोराइन इंटरनेशनल लिमिटेड    

शेयर प्राइस: 3,493 रु

टारगेट प्राइस: 3930 रु 

अनुमानित रिटर्न: 12 फीसदी 

स्‍टॉक: अशोक लेलैंड लिमिटेड    

शेयर प्राइस: 149 रु

टारगेट प्राइस: 160 रु 

अनुमानित रिटर्न: 7 फीसदी 

टॉप स्‍मालकैप स्टाक्स

स्‍टॉक: कृष्‍णा इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस     

शेयर प्राइस: 1,175 रु

टारगेट प्राइस: 1570 रु 

अनुमानित रिटर्न: 33 फीसदी 

स्‍टॉक: इक्विटास स्‍माल फाइनेंस बैंक     

शेयर प्राइस: 65 रु

टारगेट प्राइस: 78 रु 

अनुमानित रिटर्न: 20 फीसदी 

स्‍टॉक: मोल्‍ड टेक पैकेजिंग लिमिटेड      

शेयर प्राइस: 740 रु

टारगेट प्राइस: 750 रु 

अनुमानित रिटर्न: 1 फीसदी 

स्‍टॉक: अंबर इंटरप्राइजेस लिमिटेड      

शेयर प्राइस: 3,469 रु

टारगेट प्राइस: 3690 रु 

अनुमानित रिटर्न: 6 फीसदी  

(नोट: शेयर के प्राइस 9 नवंबर 2021 के आधार पर) 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयरों में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)