Brokerage Houses Favourite Stocks: ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस ने उन शेयरों की लेअेस्ट  लिस्ट जारी की है, जिनमें खरीद, न्यूट्रल या बिकवाली की सलाह है. इनमें Axis Bank, HDFC Bank, TVS Motors, Havells India, Vodafone Idea, PB Fintech, Airtel, Bajaj Auto, Hero Motocorp, Jubilant FoodWorks जैसे स्टॉक शामिल हैं. इनमें से कुछ शेयरों के फंडामेंटल ब्रोकरेज हाउस को मजबूत नजर आ रहे हैं और ये हाई रिटर्न दे सकते हैं. वहीं कुछ के फंडामेंटल कमजोर हैं और इनमें तेजी की उम्मीद नहीं है. हाई वैल्युएशन वाले शेयर बाजार में निवेश को लेकर अगर आप कनफ्यूज हैं, तो ब्रोकरेज हाउस की पसंद वाले शेयरों पर नजर रख सकते हैं. मौजूदा अर्निंग सीजन के बाद ऐसे कई शेयर ब्रोकरेज हाउस की पसंद बने हैं, जिनमें आगे अच्छा मुनाफा कमाने की उम्मीद है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस किसी भी शेयर में निवेश या बिकवाली की सलाह उसके फंडामेंटल चेक करने के बाद ही देते हैं. उनकी रिसर्च में यह शामिल होता है कि कंपनी में मुनाफा आ रहा है या नहीं. कंपनी पर कर्ज कितना है, बैलेंसशीट कैसी है या आर्डरबुक मजबूत है या नहीं. इसके अलावा वे प्रमोटर्स के ट्रैक रिकॉर्ड पर भी नर रखते हैं. इन सब वजहों से अगर कंपनी के साथ कोई रिस्क फैक्टर है तो वह भी सामने आ जाता है. वहीं ब्रोकरेज की पसंद बनने से शेयर को लेकर सेंटीमेंट भी बेहतर होते हैं.

TVS Motors

ब्रोकरेज हाउस मैक्वायरी ने TVS Motors में आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर के लिए टारगेट 705 रुपये से बढ़ाकर 810 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि नई लॉन्चिंग और एक्सपोर्ट बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ेगा. वहीं रॉ मअेरियल की कीमतें भी नॉर्मल हुई हैं, जिससे मार्जिन बेहतर रहने की उम्मीद है. 

Hero Motocorp

ब्रोकरेज हाउस मैक्वायरी ने Hero Motocorp में न्यूट्रल रेटिंग दी है और शेयर के लिए टारगेट 2930 रुपये रखा है. शेयर का करंट प्राइस 2632 रुपये है.

Bajaj Auto

ब्रोकरेज हाउस मैक्वायरी ने Bajaj Auto में न्यूट्रल रेटिंग दी है और शेयर के लिए टारगेट 4007 रुपये रखा है. शेयर का करंट प्राइस 3434 रुपये है.

Havells India

ब्रोकरेज हाउस मैक्वायरी ने Havells India में आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और शेयर के लिए टारगेट 1464 रुपये रखा है. शेयर का करंट प्राइस 1392 रुपये है.

Voltas

ब्रोकरेज हाउस मैक्वायरी ने Voltas में अंडरपरफॉर्म की रेटिंग दी है और शेयर के लिए टारगेट 1016 रुपये रखा है. शेयर का करंट प्राइस 1206 रुपये है.

Axis Bank

ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने Axis Bank में खरीदारी की राय दी है. शेयर के लिए टारगेट 1020 रुपये दिया है. शेयर का करंट प्राइस 686 रुपये है. ब्रोकरेज का मानना है कि डिजिटल पेमेंट आगे चलकर एसएमई बैंकिंग सपेस के लिए अच्छा साबित होगा. 

HDFC Bank

ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने HDFC Bank में खरीदारी की राय दी है. शेयर के लिए टारगेट 2070 रुपये दिया है. शेयर का करंट प्राइस 1516 रुपये है. ब्रोकरेज का मानना है कि मैनेजमेंट की डिजिटल स्ट्रैटेजी से आगे ट्रांसफॉर्मेशनल रिजल्ट देखने को मिलेगा. 

Jubilant FoodWorks

ब्रोकरेज हाउस UBS ने Jubilant FoodWorks में न्यूट्रल रेटिंग दी है और शेयर के लिए टारगेट  4150 रुपये रखा है. शेयर का करंट प्राइस 3803 रुपये है. 

Vodafone Idea

ब्रोकरेज हाउस CLSA ने Vodafone Idea के लिए अंडरपरफॉर्म की रेटिंग दी है. शेयर के लिए टारगेट 11 रुपये रखा है. शेयर का करंट प्राइस भी 11 रुपये ही है. हालांकि ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि जिस तरह से टैरिफ हाइक हुआ है, आगे मुनाफे में 10 फीसदी उछाल देखने को मिल सकता है. 

PB Fintech

PB Fintech में ब्रोकरेज हाउस UBS ने सेल की सलाह दी है. शेयर के लिए ब्रोकरेज ने 1050 रुपये का टारगेट दिया है. शेयर का करंट प्राइस 1215 रुपये है.

Airtel

Airtel में ब्रोकरेज हाउस मैक्वायरी ने आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है. शेयर के लिए 860 रुपये का टारगेट दिया है. शेयर का करंट प्राइस 760 रुपये के करीब है. ब्रोकरेज हउस का मानना है कि टैरिफ हाइक से कंपनी का मुनाफा बढ़ेगा.