RBI गवर्नर उर्जित पटेल के इस्‍तीफे के बाद और विधानसभा चुनावों के रुझानों से भले ही शेयर बाजार में उठापटक चल रही हो लेकिन बैंकिंग सेक्‍टर जश्‍न बना रहा है. खबर लिखे जाते समय Nifty PSU Bank इंडेक्‍स में 0.75 फीसदी की तेजी दिख रही है. वहीं, निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्‍स में 0.27 फीसदी की कमजोरी है. हालांकि, प्राइवेट बैंक इंडेक्‍स में शामिल 10 में से 6 बैंक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Yes Bank में सबसे ज्‍यादा तेजी

खबर लिखे जाते समय Yes Bank 5.19 फीसदी की तेजी के साथ 174.25 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इसने 175 रुपये का उच्‍च स्‍तर भी आज के कारोबार में छुआ था. वहीं Axis Bank में 2.35 फीसदी की तेजी देखी जा रही है और यह 604.15 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

PSU Bank में सबसे ज्‍यादा बढ़त PNB में

खबर लिखे जाते समय NiFty PSU Bank इंडेक्‍स 0.71 फीसदी की तेजी के साथ 2826.55 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा है. PNB 2.62% की तेजी के साथ 66.55 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इंडियन बैंक भी 1.70 फीसदी की बढ़त के साथ 220.80 रुपये पर कारोबार कर रहा है. देश का सबसे बड़ा बैंक SBI भी 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 276.25 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इंडेक्‍स में शामिल 10 में से 9 बैंक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.

Nifty Auto में भी दिख रही है मजबूती

सबसे ज्‍यादा बैंकों और NBFC के लोन के सहारे वाहनों की बिक्री होती है. बैंकिंग सेक्‍टर में तेजी के सहारे ऑटो सेक्‍टर भी हरे निशान में कारोबार कर रहा है. Nifty Auto इंडेक्‍स में शामिल 16 शेयरों में से 12 हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं.