Odisha Assembly Election Results 2024: ओडिशा में खिला 'कमल', BJP ने हासिल किया बहुमत, BJD को सीटों में हुआ नुकसान
Odisha Vidhan Sabha Chunav Results 2024: ओडिशा विधानसभा चुनाव के नतीजों BJP ने BJD को पटकनी देते हुए बहुमत हासिल कर लिया है. यहां देखिए ओडिशा विधानसभा चुनावों के पल-पल के नतीजे.
Odisha Vidhan Sabha Chunav Results 2024: पूरे देश की निगाहें आज लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों पर टिकी हुई है. लेकिन इसके साथ ही आज ओडिशा और आंध्र प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. ओडिशा में पिछले 24 साल से लगातार मुख्यमंत्री रहे नवीन पटनायक की सरकार को इस बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) पटकनी देते हुए दिखाई दे रही है. यहां देखिए ओडिशा विधानसभा चुनावों के पल-पल के नतीजे.
BJP ने किया बहुमत का आंकड़ा पार
शाम 4.30 बजे तक चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, ओडिशा विधानसभा के कुल 147 सीटों में से 80 सीटों पर भाजपा, 47 सीटों पर BJD, 16 सीटों पर कांग्रेस, 1 सीट पर CPI(M) और 3 सीट निर्दलीय उम्मीदवार आगे है. इसमें भाजपा ने 4 सीटों पर विजय हासिल कर ली है.
ओडिशा में अंतिम चरण में 74.41 प्रतिशत मतदान हुआ
TRENDING NOW
ओडिशा में एक जून को छह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों और 42 विधानसभा क्षेत्रों में हुए चौथे चरण के मतदान में 74.41 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चुनावों में राज्य में कुल 74.38 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था. अधिकारी ने बताया कि बालासोर लोकसभा सीट पर सबसे अधिक 76.77 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया. इसके बाद मयूरभंज 75.79 प्रतिशत, जगतसिंहपुर में 75.48 प्रतिशत, जाजपुर में 74.47 प्रतिशत, भद्रक में 73.23 प्रतिशत और केंद्रपाड़ा 71.22 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
अधिकारी ने कहा कि राज्य में 13 मई को पहले दौर के मतदान में 75.68 प्रतिशत, 20 मई को दूसरे दौर के मतदान में 73.5 प्रतिशत और 25 मई को 74.55 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.
मतगणना के बाद भी रहेगी केंद्रीय बलों की तैनाती
मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने बताया कि चुनाव बाद की हिंसा टालने की कोशिश के तहत निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता की अवधि समाप्त होने के बाद भी कुछ राज्यों में केंद्रीय बलों की तैनाती जारी रखने का पहली बार फैसला किया है.
राज्यपाल ने की विधानसभा भंग करने की अनुशंसा
ओडिशा मंत्रिमंडल ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव की मतगणना से एक दिन पूर्व सोमवार को राज्यपाल रघुबर दास से 16वीं विधानसभा को भंग करने की अनुशंसा की. मंत्रिमंडल ने राज्यपाल को सूचित किया कि बीजू जनता दल (BJD) सरकार का कार्यकाल पूरा हो गया है और उसने मतगणना से पहले विधानसभा भंग करने की सिफारिश की. संवैधानिक प्रावधान के अनुसार, राज्य मंत्रिमंडल को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद विधानसभा भंग करने का प्रस्ताव पारित करना चाहिए.
लगातार पांचवीं बार नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली सरकार ने 29 मई 2019 को शपथ ली थी. पटनायक 2000 से ओडिशा के मुख्यमंत्री हैं. ओडिशा में 13 मई से एक जून के बीच विभिन्न चरणों में लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ हुए थे.
04:43 PM IST