Ashok Buildcon Stock: बाजार में भारी उतार चढ़ाव के बीच कुछ शेयरों के फंडामेंटल मजबूत नजर आ रहे हैं. वहीं उनके वैल्युएशन भी बेहद आकर्षक हैं और आगे इनमें हाई रिटर्न की उम्मीद दिख रही है. ऐसा ही एक कस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ा स्टॉक Ashoka Buildcon है. ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने शेयर में निवेश की सलाह दी है और टारगेट 147 रुपये तय किया है. शेयर का करंट प्राइस 99 रुपये है. इस लिहाज से इसमें 48 फीसदी रिटर्न की गुंजाइश है. खास बात है कि इस साल बाजार में पिछले दिनों जो रैली रही है, उसमें भी इस शेयर में खास बढ़त नहीं देखने को मिली है. जबकि कंपनी के फंडामेंटल को लेकर कोई इश्यू नहीं है. 

ऑर्डरबुक मजबूत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी का कहना है कि हाल ही में कंपनी को वेल डाइवर्सिफाइड और कई मजबूत ऑर्डर मिले हैं, जिससे ऑर्डरबुक मजबूत हुई है. यह कंपनी के लिए पॉजिटिव संकेत हैं.  हालांकि पिछले कुछ ऑर्डर को पूरा करने में देरी के चलते दूसरी तिमाही पर असर पड़ा है. हालांकि अब कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी जैसे जैसे नॉर्मल हो रही है, कंपनी अपने पुराने प्रोजेक्ट पूररा कर पाएगी. जिससे नए प्रोजेक्ट हासिल होंगे. कंपनी को नए प्रोजेक्ट मिले हैं, उसे देखते हुए मैनेजमेंट को उम्मीद है कि रेवेन्यू में सालाना आधार पर इस साल 22 फीसदी ग्रोथ रह सकती है. 

आगे कंपनी का मुनाफा बढ़ेगा

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी की एग्जीक्यूशन कैपेबिलिटी बेहतर है. कोविड के चलते कुछ प्रोजेक्ट भले ही देरी से पूरे हो रहे हैं, लेकिन समय से प्रोजेक्ट पूरा करने का ट्रैक रिकॉर्ड बेहतर है. कंपनी की बैलेंसशीट अचछी है, लंबे समय के लिए ऑर्डर हैं. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कैपेक्स में कमी लाने और हायर अदर इनकम के चलते आगे कंपनी का मुनाफा बढ़ेगा. वित्त वर्ष 2023 में भी अच्छी ग्रोथ हासिल होने की उम्मीद है. शेयर का वेल्युएशन भी आकर्षक है. ऐसे में निवेश किया जा सकता है. शेयर के लिए ब्रोकरेज हाउस का टारगेट 147 रुपये है. 

कंपनी के बारे में 

Ashoka Buildcon Ltd. एक कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग कंपनी है. यह भारत में लीडिंग हाईवेज डेवलपर है. कंपनी एक इंटीग्रेटेड EPC, BOT और HAM प्लेयर है. कंपनी के पास 41 PPP प्रोजेक्ट्स का पोर्टफोलियो है, जो किसी निजी कंपनी के पास सबसे ज्यादा हैं. कंपनी हाईवे और ब्रिज बनाने के अलावा बिल्डिंग (EPC), पावर, रेलवे एंड सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन में भी है. कंपनी का प्रोजेक्ट 22 राज्यों में है. कंपनी का प्रोजेक्ट समय से पूरा करने का ट्रैक रिकॉर्ड बेहतर है.

(Disclaimer: यहां शेयर में निवेश को लेकर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह जी बिजनेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)