Russia-Ukraine War: पूरी दुनिया को जिस बात की कई दिनों से आशंका थी आखिरकार वो हो ही गया. रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है. खबर है कि इसमें यूक्रेन के करीब 100 सैनिक मारे गए हैं. इधर इस हमले और तमाम आशंकाओं के बीच सेंसेक्स भी सहम गया. बाजार में गुरुवार को भारी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स करीब 2000 प्वाइंट नीचे आ गया. वहीं निफ्टी में भी 600 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. इस संकट के बीच निवेशकों के मन में कई तरह के सवाल हैं कि आखिर वो क्या करें? किन स्टॉक में पैसा लगाएं? 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इन 2 शेयरों पर हुए बुलिश

इस बीच ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) ने 2 शेयरों को चुना है. IIFL Securities के डायरेक्टर संजीव भसीन का कहना है कि Bandhan Bank और DLF में खरीदारी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अभी बंधन बैंक का रिकॉर्ड पिछले 3 साल में सबसे अच्छा है. उन्होंने उम्मीद जाहिर कि की अगले सोमवार से ही इसका बेहतर रिजल्ट देखने को मिल सकता है.

पैसा बनाने का अच्छा मौका

वहीं रियल एस्टेट की दिग्गज कंपनी  DLF पर भी वो बुलिश दिखे. संजीव भसीन ने कहा कि डीएलएफ के रेंटल स्पेस कहीं भी खाली नहीं हैं. यही नहीं किराये में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में 10 फीसदी की रैली देखने को मिल सकती है. उन्होंने कहा कि निवेशकों के लिए ये उथल पुथल पैसा बनाने का अच्छा मौका हो सकता है. एक्सपर्ट के मुताबिर इस panic का फायदा उठाकर धीरे-धीरे खरीदारी करें. वहीं अगर किसी स्टॉक में पैसा लगाया है तो उसे होल्ड करें.

 

Bandhan Bank 

CMP - 301.60

Target - 325

Stop Loss - 290

DLF

CMP - 329.25

Target - 350

Stop Loss - 320