Airtel Stocks: Airtel के शेयरों में आज तेजी देखने को मिली है. इंट्राडे में शेयर करीब 2.5 फीसदी मजबूत होकर रिकॉर्ड हाई के करीब 733 रुपये के भाव पर पहुंच गया. शेयर के लिए 1 साल का हाई 739 रुपये है. टेलिकॉम कंपनी ने मंगलवार को सितंबर तिमाही के लिए नतीजे पेश किए थे, जो बेहद दमदार साबित रहे हैं. कंपनी जहां सालाना आधार पर घाटे से मुनाफे में आई है, वहीं तिमाही आधर पर कंपनी का मुनाफा 300 फीसदी बढ़ गया है. कंपनी को सितंबर तिमाही में 1134 करोड़ का मुनाफा हुआ है. फिलहाल कंपनी के नतीजों के बाद दिग्गज ब्रोकरेज हाउस शेयर को लेकर पॉजिटिव हैं और खरीदारी की सलाह देते हुए नया टारगेट दिया है. उनका मानना है कि  मौजूदा लेवल से शेयर में और रिटर्न मिल सकता है. 

कंपनी के लिए की पॉजिटिव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि बिना प्राइस हाइक के EBITDA मे लगातार ग्रोथ कंपनी के लिए बेहद पॉजिटिव सेंटीमेंट है. कंसो EBITDA तिमाही आधार पर 6 फीसदी बढ़ा है. इंडिया मोबाइल EBITDA में भी तिमाही आधार पर ग्रोथ देखने को मिली है. अफ्रीका बिजनेस लगातार बेहतर हुआ है. रीजन में हेल्दी EBITDA ग्रोथ का ट्रेंड जारी है आर इसमें तिमाही आधार पर 5 फीसदी ग्रोथ देखने को मिली है. कंपनी की सुपीरियर नेटवर्क कैपेसिटी भी इसके लिए बेहद पॉजिटिव है. ब्रोकरेज ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है.

रेवेन्यू और EBITDA अनुमान से बेहतर 

ब्रोकरेज हाउस CLSA ने Bharti Airtel में खरीदारी की सलाह दी है. शेयर के लिए 860 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि Airtel के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं. कंपनी का Q2 में रेवेन्यू और EBITDA अनुमान से बेहतर रहा है. हालांकि ब्रोकरेज का अनुमान है कि FY24 तक EBITDA में 15 फीसदी CAGR कंसोलिडेशन रह सकता है. 

ब्रोकरेज हाउस Jefferies ने भी शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट 860 रुपये का दिया है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी का revenue/EBITDA अनुमन के मुताबिक रहा है. जबकि मुनाफा अनुमान से बेहतर. हालांकि मोबाइल ARPU अनुमान के मुताबिक नहीं रहा. सब्सक्राइबर मिक्स में सुधार हुआ है. ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर एडीशन के लिहाज से बेहतर रहा है. 

नतीजे एक नजर में

Airtel को सितंबर तिमाही में 1134 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. यह तिमाही आधार पर 300 फीसदी ज्यादा है. जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 283 करोड़ रुपये था. वहीं सालाना आधार पर कंपनी घाटे से मुनाफे में आई है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 763 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. कंपनी की आय 5.4 फीसदी बढ़कर 28,326 करोड़ रुपये रही है. तिमाही आधार पर EBITDA बढ़कर 13810 करोड़ रुपये रहा, जबकि EBITDA मार्जिन घटकर 48.7 फीसदी रही है. Airtel का ARPU 153 रुपये रहा है.