Adani Group Stocks: अदानी ग्रुप शेयरों के निवेशकों के लिए अहम खबर है. ग्रुप की 3 कंपनियों के शेयरों को शॉर्ट टर्म के लिए ASM यानी एडिशनल सर्विलांस मेजर्स में डाल दिया गया है. इससे अदानी ग्रुप के इन शेयरों को ASM में शामिल करने का मकसद शेयरों में उतार-चढ़ाव को कम करना है. साथ ही इन स्टॉक्स पर निगरानी भी बढ़ जाएगी. 

अदानी ग्रुप के 3 स्टॉक्स को ASM में डाला गया

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NSE ने अदानी ग्रुप (Adani Group Stocks) के 3 शेयर जिसमें अदानी एंटरप्राइसेज, अदानी पोर्ट और अबुंजा सीमेंट को ASM में डाल दिया है. इसके तहत कम से कम 50% मार्जिन लागू होगा और अधिकतम 100% तक संभव होगा. इसके तहत 3 फरवरी तक ओपन पोजीशन और 6 फरवरी से नए पोजीशन पर लागू होगा. 

क्या होता है ASM?

एडिशनल सर्विलांस मेजर्स यानी ASM एक प्रकार की निगरानी होती है, जिसे मार्केट रेगुलेटर SEBI और मार्केट एक्सचेंज BSE/NSE की जाती है. इसका मकसद निवेशकों के हितों की रक्षा करने से होता है. आमतौर पर शेयरों को इसलिए ASM में डाला जाता है जब शेयरों में मेनुप्लेसन या फिर ज्यादा ट्रेडिंग होने से कीमतों में भारी एक्शन देखने को मिलता है.

शॉर्ट टर्म ASM लिस्ट और लॉन्ग टर्म ASM लिस्ट क्या होता है?

ASM लिस्ट दो तरह के होते हैं, जिसमें पहला शॉर्ट टर्म ASM लिस्ट और दूसरा लॉन्ग टर्म ASM लिस्ट होता है. इसमें अगर शेयर को शॉर्ट टर्म ASM लिस्ट में डाला जाता है तो उसे 2 स्टेज के मुताबिक लिस्टेड किया जाता है. बता दें कि अदानी ग्रुप (Adani Group Stocks) के 3 शेयरों को NSE ने इसी लिस्ट में डाला है. जबकि लॉन्ग टर्म ASM लिस्ट के तहत 4 स्टेसेज के अनुरूप लिस्टेड किया जाता है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें