बाजार ने आज तेजी का रुख देखने को मिला है. जिसके चलते बाजार ने 11,000 के लेवल छू लिया. बाजार में जिस तरह का अपसाइड मूव देखने को मिल रहा है. ऐसे में निवेशकों को किन स्टॉक्स (Stock Market) में पैस लगाना चाहिए? इसके अलावा आपको कहां दमदार रिटर्न मिलेगा? इन सभी सवालों के जवाब आपको ज़ी बिज़नेस पर आसानी से मिल सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) अपनी टीम के साथ रिसर्च करके निवेशकों की समस्याओं का समाधान करते हैं और जहां से अच्छे रिटर्न मिलें, वे स्टॉक सुझाते हैं. 

शेयर मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी (Vikas Sethi) ने शॉर्ट टर्म के लिए दो स्टॉक निकाले हैं. इन शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. इनसे बहुत जल्द और अच्छा मुनाफा हासिल किया जा सकता है.

Accelya Kale Solutions

एक्सेल्या काले सॉल्यूशन शानदार कंपनी है. Accelya यात्रा और परिवहन उद्योग के लिए प्रौद्योगिकी उत्पाद और सर्विस मुहैया कराने वाली बड़ी कंपनी है. कंपनी की बैलेंस शीट बहुत ही शानदार है. ऑपरेटिंग मार्जिन करीब 37 प्रतिशत हैं. इसमें प्रमोटर्स की शेयर होल्डिंग 75 प्रतिशत तक है.

इस समय यह स्टॉक अंडर वैल्यू चल रहा है. लॉकडाउन से पहले यह स्टॉक 1000 रुपये से ऊपर के केवल पर चल रहा था. चूंकि यह कंपनी एयरलाइन इंडस्ट्री में डील करती है. यह एयरलाइन कंपनियों के लिए सॉफ्टवेयर बनाती है. इसलिए इस समय इसका स्टॉक डाउन चल रहा है. लेकिन अब जल्द ही एयरलाइन इंडस्ट्री फिर से अपनी चाल पर आ जाएगी, जिसका सीधा असर इस कंपनी के स्टॉक पर पड़ेगा. 

 

इस समय इसकी खरीदारी करनी चाहिए. जल्द ही इसमें 1025 रुपये के लेवल देखने को मिलेंगे. 

मार्केट एक्सपर्ट कहते हैं कि जल्द ही इस कंपनी में ओपन ऑफर देखने को मिलेगा. जिससे इसके शेयर काफी ऊंचे जा सकते हैं. 

Motherson Sumi Systems

फ्यूचर एंड ऑप्शन ( future and options) के लिए विकास सेठी ने ऑटो सेक्टर के एक स्टॉक को चुना है. यह कंपनी है Motherson Sumi Systems. यह मदरसन ग्रुप की ही एक कंपनी है. ऑटो सेक्टर के पटरी पर आने से इस कंपनी में भी तेजी से सुधार देखने को मिलेगा. कंपनी का स्टॉक इस समय 97 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

भारत में कोरोना काल से पहले इसका स्टॉक 145 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था. पिछले दिनों कंपनी ने अपने कारोबार में रिस्ट्रेक्चरिंग की थी, जो निवेशकों को काफी पसंद आई और कंपनी का स्टॉक उछलकर 110 रुपये के आसपास पहुंच गया. 94  रुपये के स्टॉप लॉस के साथ बहुत जल्द ही यह स्टॉक 105 रुपये के टारगेट को हासिल कर लेगा.