यूके के एक स्टार्टअप (Startup) एडवांस्ड इलेक्ट्रिक मशीन्स (Advanced Electric Machines) यानी (AEM) ने हाल ही में 29 मिलियन डॉलर यानी करीब 240 करोड़ रुपये की फंडिंग हासिल की है. स्टार्टअप ने यह फंडिंग सीरीज ए फंडिंग राउंड के जरिए जुटाई है. इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व Legal & General की यूनिट Legal & General Capital और Barclays Sustainable Impact Capital ने किया है. इन पैसों का इस्तेमाल कंपनी अपने बिजनेस प्रोडक्शन को बढ़ाने में करेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या करता है ये स्टार्टअप?

यूके के इस स्टार्टअप का आइडिया बेहद यूनीक है. वैसे तो यह स्टार्टअप इलेक्ट्रिक व्हीकल मोटर्स बनाता है, लेकिन अच्छी बात ये है कि ये मोटर्स पूरी तरह से रीसाइकिल हो सकती हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें कोई भी रेयर अर्थ्स (Rare Earths) या कॉपर नहीं होता है. बता दें कि Rare Earths कुल मिलाकर 17 एलिमेंट्स का एक ग्रुप होता है, जिसे पीरियोडिक टेबल में लैंथेनाइड (Lanthanide) सीरीज के नाम से जाना जाता है.

वॉशिंगटन के इस स्टार्टअप की बिना रेयर अर्थ एलिमेंट्स वाली मोटर्स मौजूदा वक्त में कुछ बसों और अन्य गाड़ियों में इस्तेमाल की जा रही हैं. स्टार्टअप के सीईओ CEO James Widmer यह गाड़ियां यूरोप, उत्तरी अमेरिका और एशिया में चल रही हैं. कंपनी के अनुसार वह Volkswagen के लग्जरी ब्रांड Bentley के साथ मिलकर भी एक ईवी मोटर बनाने की दिशा में काम कर रही है. इसके अलावा भी कंपनी यूरोप और अन्य कई देशों के साथ इस मोटर को लेकर बातचीत कर रही है.

यूरोपियन, अमेरिकी और जापान के ऑटोमेकर ऐसी ईवी मोटर्स बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं, जो बिना रेयर अर्थ एलिमेंट्स या बहुत ही कम एलिमेंट्स के साथ बनाई जा सकें. ऐसा इसलिए भी किया जा रहा है क्योंकि मौजूदा वक्त में रेयर अर्थ यानी 17 एलिमेंट्स की माइनिंग में चीन का दबदबा है.