तमिलनाडु में निवेश आकर्षित करने के लिए रविवार से शुरू हो रहे वैश्विक निवेशक सम्मेलन (TNGIM) में कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों और 50 देशों के प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है. यह तमिलनाडु का तीसरा और सत्तारूढ़ द्रमुक सरकार का पहला निवेशक सम्मेलन होगा. इसके पिछले संस्करण 2015 और 2019 में आयोजित किए गए थे, जब राज्य में विपक्षी दल अन्नाद्रमुक की सरकार थी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. दो-दिवसीय सम्मेलन 'जीआईएम 2024' में 30,000 से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. स्टालिन ने सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट में कहा, “तमिलनाडु वैश्विक निवेशक सम्मेलन 2024 नजदीक आने के साथ माहौल उम्मीद से भरा हुआ है. जीआईएम 2024 में 450 से अधिक अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि, 170 विश्व स्तर के वक्ता और 50 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे.” 

स्टालिन ने कहा, “हमारे पास एक एमएसएमई मंडप, तमिलनाडु पारिस्थितिकी मंडप, कई देशों के मंडप और स्टार्टअप-टीएन मंडप भी हैं, जो प्रतिनिधियों को राज्य के औद्योगिक चमत्कार को देखने और व्यापार सहयोग को बढ़ावा देने का एक शानदार अवसर प्रदान करते हैं.” 

राज्य के उद्योग मंत्री टी आर बी राजा ने जीआईएम में भाग लेने के लिए आने वाले प्रतिनिधियों का स्वागत किया. सिंगापुर, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस और मलेशिया इस सम्मेलन के भागीदार देशों में शामिल हैं. राज्य में निवेशकों को लुभाने के लिए स्टालिन ने दुबई और जापान की यात्राएं भी की थीं. उद्योग विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु ने विभिन्न कंपनियों से 2,97,196 करोड़ रुपये की निवेश प्रतिबद्धताएं पहले ही हासिल कर ली हैं. इन निवेश प्रस्तावों से राज्य में 4,15,282 नौकरियां पैदा होंगी.