Startups in India: देश में स्टार्टअप्स लगातार नई ऊंचाइयों पर पहुंचा रहे हैं. जानी-मानी स्टार्टअप पब्लिकेशन आईएनसी42 के आंकड़ों के मुताबिक, आज भारत में 82 यूनिकॉर्न हैं. 2014 से 4 दिसंबर, 2021 तक इनकी कुल फंडिंग 38.4 बिलियन डॉलर है. भारत दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बनकर उभरा है. पीडब्ल्यूसी इंडिया के मुताबिक, इस साल तीसरी तिमाही (Q3) में भारतीय स्टार्टअप्स ने 347 सौदों में कुल 10.9 बिलियन डॉलर के निवेश के साथ रिकॉर्ड फंडिंग हासिल की है. देश के यूनिकॉर्न अभी 168 अरब डॉलर से ज्यादा वैल्यू के हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय स्टार्टअप्स के लगातार नई ऊंचाइयों पर पहुंचने का जश्न मना रहे हैं. बीते दो सालों में कई ग्लोबल मैक्रो-इकोनॉमिक फैक्टर्स ने इस उपलब्धि को हासिल करने में काफी मदद की है. वहीं कोरोना की वजह से सामाजिक स्तर पर डिजिटल परिवर्तन और टेक्नोलॉजी को अपनाया गया है. 

दो साल में स्टार्टअप ईकोसिस्टम का युग

पिछले दो साल में भारतीय स्टार्टअप ईकोसिस्टम का युग बन गया है. इसमें दो प्रमुख एक दीपिंदर गोयल की अध्यक्षता में फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो का आईपीओ और गिरीश मातृभूमि द्वारा संचालित सॉफ्टवेयर-ए-ए-सर्विस (सास) प्रोवाइडर फ्रेशवर्क्‍स भी शामिल हैं. एलायंस ऑफ डिजिटल इंडिया फाउंडेशन (एडीआईएफ) के कार्यकारी निदेशक सिजो कुरुविला जॉर्ज ने आईएएनएस को बताया, कि एक दूसरा फैक्टर जिसने भारतीय स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ाने में योगदान दिया, अब वह स्टार्टअप वास्तव में एक परिसंपत्ति वर्ग (asset classes) में बदल रहा है. इस क्षेत्र में रिटेल सहित इन्वेस्टर्स के एक बड़े और विविध पूल से ब्याज और पूंजी आकर्षित हुई है, जिसमें पॉलिसी बाजार, नायका के मेंबर्स शामिल हुए. 

बेहतर नेटवर्क से मिल रहा बढ़ावा

डेलॉइट इंडिया के केआर सेकर के अनुसार, भारत के लिए डिमांड और कस्टमर बेस बहुत बड़ा है जो एक बेहतर नेटवर्क और बेहतर दूरसंचार नीति स्टार्टअप्स के विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी. सास-आधारित ईवी और ब्लॉकचैन स्टार्टअप 2022 में ईको-सिस्टम के लिए और स्पीड प्रदान कर सकते हैं. सास स्टार्टअप फरआई के सीईओ और को-फाउंडर कुशाल नाहटा के मुताबिक, फर्मों ने सास सोल्यूशन जैसी टेक्नोलॉजी को अपनाना शुरू कर दिया है. जो कस्टमर्स की लगातार बदलती

मांगों को पूरा करने के लिए बहुत जरूरी स्पीड अवेलबल कराते हैं. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें