शार्क टैंक इंडिया के तीसरे सीजन (Shark Tank India-3) में एक ऐसा स्टार्टअप (Startup) आया, जिसके तमाम शार्क को एक नई चीज से वाकिफ कराया. यहां बात हो रही है फेस योगा की. जी हां, जिस तरह आप शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योगा करते हैं, उसी तरह चेहरे के लिए फेस योगा किया जाता है. इस स्टार्टअप का नाम है House Of Beauty, जिसकी शुरुआत विभूति अरोड़ा ने नवंबर 2018 में की थी. House of Beauty एक नेचुरल ब्यूटी ब्रांड है, जिसके प्रोडक्ट प्लास्टिक सर्जरी के विकल्प की तरह भी काम करते हैं.

30 हजार रुपये से की शुरुआत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फेस योगा क्वीन कही जाने वाली विभूति अरोड़ा ने इसकी शुरुआत महज 30 हजार रुपये से की थी और उनका बिजनेस करीब 6 करोड़ रुपये का हो चुका है. यह 30 हजार रुपये भी उन्होंने मम्मी-पापा या पति से नहीं लिए, बल्कि खुद की बचत के पैसों से बिजनेस खड़ा किया. उन्होंने इसके लिए कोई लोन भी नहीं लिया है. वह जो भी कमाती हैं, उसे ही री-इन्वेस्ट करती जा रही हैं और इतना बड़ा बिजनेस खड़ा कर दिया है. 

गुरुग्राम में रहने वाली विभूति ने यूके से एमबीए किया है और साथ ही उन्होंने मिनिस्ट्री ऑफ आयुष से योगा टीचर इवैल्युएटर का सर्टिफिकेट भी हासिल किया है. इनके प्रोडक्ट ना केवल पूरे देश बल्कि पूरी दुनिया में उपलब्ध हैं. विभूति के इस स्टार्टअप के सारे प्रोडक्ट एफडीए और सीई सर्टिफाइड हैं.

कहां से आया आइडिया?

विभूति बताती हैं कि करीब 12 साल पहले शादी के बाद वह दुबई से दिल्ली शिफ्ट हुईं. उसके बाद उन्हें एक ऑटो इम्यून डिसीज हुई, जिसका नाम है लूपस. यह सोराएसिस और एग्जिमा का और भी खतरनाक वर्जन है. वह बहुत सारे डर्मेटोलॉजिस्ट से मिलीं, जिसके बाद पता चला कि स्टेरॉइड के अलावा इसका कोई इलाज नहीं है. वहीं ये भी परमानेंट इलाज नहीं है, बल्कि यह हर 2-3 हफ्ते में आता रहता है. इस बीमारी में अनहेल्दी सेल आपके हेल्दी सेल पर हमला करते हैं और उन्हें बर्बाद करने लगते हैं. इससे चेहरे और शरीर पर रैश हो जाते हैं और कई बार जोड़ों में दर्द भी होता है.

इस बीमारी का इलाज ढूंढते वक्त विभूति ने तमाम तरह के प्रोडक्ट्स के इनग्रेडिएंट्स के बारे में पढ़ा. उसके बाद खुद को ठीक करने के लिए आयुर्वेदा की ही एक क्रीम लगानी शुरू की. साथ ही योगा की पढ़ाई की और फेस योगा को समझा. इन सब की वजह से वह खुद को ठीक कर सकीं. विभूति कहती हैं कि आज की जनता एक मॉडर्न टच चाहती है और उनका ब्रांड आयुर्वेद की परंपरागत जानकारी को मॉडर्न टच के साथ सामने ला रहा है. हर प्रोडक्ट के पीछे एक क्यूआर कोड होता है, जिसे स्कैन करने के बाद आप उसे इस्तेमाल करने के तरीके का वीडियो देख सकते हैं, जो यूट्यूब पर डाले हुए हैं. 

ऋग्वेद के 8 फेस योगा से बनाईं 80 टेक्नीक

विभूति कहती हैं कि ऋग्वेद में 8 तरह की फेस योगा एक्सरसाइज हैं और उन्होंने इनसे 80 तरह की टेक्नीक डेवलप कीं. यहां तक कि उन्होंने इसे मोरारजी में सबमिट भी किया, ताकि योगा की तरह ही इसे भी पढ़ाया जाए. विभूति करीब 10 सालों से फेस योगा कर रही हैं. इस स्टार्टअप के 100 से ज्यादा नेचुरल स्किनकेयर प्रोडक्ट और 30 से भी ज्यादा फेस योगा फेसियल हैं.

क्या है कंपनी का बिजनेस मॉडल?

यह स्टार्टअप दो तरीकों से कमाई कर रहा है. इसका पहला बिजनेस मॉडल है प्रोडक्ट की सेल से और दूसरा मॉडल है फेस योगा सिखाने से. फेस योगा लोगों को सिखाने और साथ ही इसके बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए विभूति ने एक फेस योगा स्कूल भी लॉन्च किया है. इस स्कूल की ऑफलाइन ब्रांच दिल्ली में है और ऑनलाइन माध्यम से भी लोग फेस योगा सीख सकते हैं. 

विभूति बताती हैं कि दुनिया भर में उनके 120 से भी अधिक फेस योगा टीचर हैं, जो विभूति के तहत सर्टिफाइड हैं. दिल्ली के वेलनेस सेंटर में 30 से भी अधिक फेस योगा टेक्नीक सिखाई जाती हैं. इसके लिए सीरम  और ऑयल की जरूरत पड़ती है, वरना स्किन खिंच सकती है. अगर ऑनलाइन क्लास की बात करें तो 12 क्लास की कीमत करीब 3000 रुपये है. 

इससे पहले भी चला चुकी हैं 2 बिजनेस

House Of Beauty विभूति का पहला बिजनेस नहीं है, बल्कि इससे पहले भी वह 2 बिजनेस कर चुकी हैं. उनका एक सैलून की चेन चलाती थीं, जो कोविड के दौर में बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ. हालांकि, अभी भी उनके 2 सैलून एक्टिव हैं. इसके अलावा उनका एक पीआर का बिजनेस भी था, जिसे उन्होंने 2022 में बंद कर दिया. इसे बंद करने की वजह ये थी कि वह अपने प्रोडक्ट को पूरी अटेंशन देना चाहती थीं. जब उन्होंने पीआर का बिजनेस बंद किया, उस वक्त उसका टर्नओवर करीब 3.5 करोड़ रुपये था.

कोविड में बन गईं इनफ्लुएंसर

कोविड के दौरान विभूति एक इनफ्लुएंसर बन गईं. यही वजह है कि आज उनके 4.75 लाख फॉलोअर्स हैं. वह खुद ही लोगों को फेस योगा के बारे में बताने लगीं और समझाने लगीं. कई इंस्टाग्राम लाइव भी किए. स्मृति ईरानी, मलायका अरोड़ा और टिस्का चोपड़ा समेत कई सेलेब्रिटी के साथ भी उन्होंने इंटरव्यू किए. विभूति दावा करती हैं कि अभी यूट्यूब पर जितने भी फेस योगा वीडियो दिखाए जा रहे हैं, उनमें से 90 फीसदी विभूति की वजह से ही फेस योगा सीखे हैं. भारत में उन्होंने ही फेस योगा के कॉन्सेप्ट को बढ़ाने का काम किया है.

फंडिंग और फ्यूचर

अभी तक हाउस ऑफ ब्यूटी एक बूटस्ट्रैप्ड ब्रांड है. शार्क टैंक में उन्होंने 30 करोड़ रुपये के वैल्युएशन पर 5 फीसदी के बदले 1.5 करोड़ रुपये की मांग की थी. हालांकि, उनके स्टार्टअप को किसी भी शार्क से फंडिंग नहीं मिली. फ्यूचर में विभूति अपने बिजनेस का टर्नओवर बढ़ाना चाहती हैं. जब बिजनेस 15-20 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा, तो देश भर में कई सारे फेस योगा सेंटर खोले जाएंगे, ताकि एक बड़ा बिजनेस बनाया जा सके.