भले ही यह फंडिंग विंटर (Funding Winter) का दौर चल रहा है, लेकिन अभी भी बहुत सारे स्टार्टअप को फंडिंग (Startup Funding) मिल रही है. ये वो स्टार्टअप हैं, जिन पर निवेशकों का भरोसा अभी मजबूत है. हाल ही में सुशांत चंद्रशेखर और गौरव गुप्ता की तरफ से शुरू की गई कंपनी AvatarLife को फंडिंग मिली है. यह एक गेमिंग स्टार्टअप (Gaming Startup) है, जो एक वर्चुअल वर्ल्ड में सिंगल प्लेयर, मल्टी-प्लेयर और प्ले-टू-अर्न स्किल आधारित गेम ऑफर करता है. इस मेटावर्स गेमिंग स्टार्टअप ने Info Edge Ventures ने 1.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 12 करोड़ रुपये की फंडिंग (Funding) जुटाई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Info Edge Ventures की अगर बात करें तो यह Naukari.com की पैरेंट कंपनी Info Edge India Ltd. की निवेश करने वाली सहयोगी कंपनी है. Info Edge Ventures की तरफ से गेमिंग कंपनी में किया गया यह पहला निवेश नहीं है. यह Info Edge Ventures का गेमिंग स्पेस की किसी कंपनी में तीसरा निवेश है. इससे पहले फैंटेसी ईकोस्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म Fanclash और ऑगमेंटेड रियल्टी पर आधारित खिलौने बनाने वाली Mirana में भी यह कंपनी निवेश कर चुकी है.

दूसरे क्रिएटर्स यहां से बना सकते हैं गेम

इस प्लेटफॉर्म के जरिए अन्य क्रिएटर्स को ये सुविधा मिलती है कि वह इसकी मदद से अपने प्लेटफॉर्म पर गेम डेवलप कर सकें और ऑपरेट कर सकें. अभी यह स्टार्टअप मोबाइल आधारित 3डी प्रोडक्ट बनाने पर फोकस कर रहा है, वो भी खासतौर पर भारतीय यूजर्स और उनके वर्चुअल वर्ल्ड के लिए. अपने 3 ऑपरेटर्स के जरिए AvatarLife कुल मिलाकर 25 तरह के गेम ऑफर करता है.

टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाने में लगी है कंपनी

गौरव गुप्ता कहते हैं कि हम स्क्रीन पर 2डी इंटरनेट चलाने से अब धीरे-धीरे स्कीन में मौजूद 3डी स्पेस की ओर बढ़ रहे हैं. इसके लिए जरूरत है नए तरीकों से सोचने की, जिससे कि यूजर्स का अनुभव पता चल सके और फिर उसी आधार पर प्रोडक्ट डेवलप किया जा सके. गौरव कहते हैं कि वह लगातार टेक्नोलॉजी बनाने और अपनी क्षमताओं को बढ़ाने की दिशा में काम करते रहेंगे.

Info Edge Ventures के पार्टनर चिन्मय शर्मा कहते हैं- हम मानते हैं कि इंटरनेट की अगली यात्रा बहुत ज्यादा विजुअल पर आधारित होगी. इसके लिए शानदार डिजाइन और तकनीकी क्षमताओं की जरूरत होगी. AvatarLife की फाउंडिंग टीम के पास ये करने की स्किल्स हैं और इस क्षेत्र में उनका अनुभव भी काफी अच्छा है.

गेमिंग स्पेस में बढ़ा है निवेश

गेमिंग स्पेस में पिछले कुछ सालों में निवेश और डेलवपमेंट तेजी से बढ़ा है. फरवरी में वेब3 गेमिंग स्टार्टअप Kratos Studios ने सीड राउंड की फंडिंग में करीब 160 करोड़ रुपये जुटाए थे. यह राउंड Accel Partners के नेतृत्व में हुआ था, जिसमें Prosus Ventures, Courtside Ventures, Nexus Venture Partners और Nazara Technologies जैसी कंपनियों ने हिस्सा लिया था.