जापान की मानव संसाधन समाधान प्रदाता मैनावी कॉरपोरेशन (Mynavi Corporation) ने मानव संसाधन प्रौद्योगिकी मंच एविग्न में मेज्योरिटी स्टेक हासिल कर लिया है. कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, इस बदलाव के बाद बेंगलुरु की एविग्न (Awign) का लक्ष्य 2030 तक एक अरब अमेरिकी डॉलर का राजस्व उत्पन्न करना है. इस अधिग्रहण के साथ ही कैप्रिया, ल्यूमिस, एमएसडीएफ, एमिकस कैपिटल और पंकज बंसल सहित एविग्न के कुछ शुरुआती निवेशक कंपनी से बाहर हो गए. 

एविग्न के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अन्नया सार्थक ने कहा, ‘‘ मैनावी के पास कंपनी में महत्वपूर्ण बहुमत होगा और कंपनी के सह-संस्थापकों के पास भी बड़ी हिस्सेदारी बनी रहेगी. इस अधिग्रहण के तहत निदेशक मंडल में बदलाव होंगे क्योंकि मैनावी के पास बहुलांश हिस्सेदारी होगी. हालांकि, संचालन स्तर वही रहेगा. मैनावी हमारी कंपनी में किसी भी संचालक की नियुक्ति नहीं करेगी.’’ हालांकि, सार्थक ने अधिग्रहण के वित्तीय विवरण का खुलासा करने से इनकार कर दिया.