National Startup Day: देश में अब हर साल 16 जनवरी को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस (National Startup Day) के रूप में मनाया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को इस बात की अनाउंसमेंट की. पीएम मोदी ने देश की स्टार्टअप यूनिट्स को नए भारत का ‘आधार-स्तंभ’ बताया. पीटीआई की खबर के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने अलग-अलग सेक्टर के स्टार्टअप कारोबारियों को वर्चुअल तरीके से संबोधित (pm modi Startups meeting today) करते हुए कहा कि स्टार्टअप की यह संस्कृति देश के दूर-दराज क्षेत्रों तक पहुंचे, इसके लिए 16 जनवरी को अब राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया गया है.’’

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टार्टअप नए भारत का आधार-स्तंभ बनेंगे

खबर के मुताबिक, मोदी ने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके सभी सुझावों, विचारों और इनोवेशन को सरकार से पूरा समर्थन मिलेगा. उन्होंने कहा कि स्टार्टअप (National Startup Day india) नए भारत का आधार-स्तंभ बनेंगे और देश ‘भारत के लिए इनोवेशन’ और ‘भारत से इनोवेशन’ के मंत्र के साथ आगे बढ़ेगा.

आज देश में 60,000 से ज्यादा स्टार्टअप इकाइयां 

प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ष 2013-14 में जहां चार हजार पेटेंट को स्वीकृति मिली थी, वहीं पिछले वर्ष इनकी संख्या 28 हजार से ज्यादा हो गई. उन्होंने कहा कि आज देश में 60,000 से ज्यादा स्टार्टअप इकाइयां हैं. इनमें से 42 यूनिकॉर्न (एक अरब डॉलर से अधिक मूल्यांकन) हैं. मोदी ने कहा कि भविष्य की टेक्नोलॉजी के लिए अनुसंधान और विकास में निवेश सरकार की प्राथमिकता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कई सेक्टर के स्टार्टअप्स हुए शामिल

पीएम के साथ आज मीटिंग में कृषि, हेल्थ, स्पेस, उद्योग 4.0, सुरक्षा, फिनटेक आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों के स्टार्टअप ने भाग लिया. इसमें 150 से ज्यादा स्टार्टअप को छह वर्किंग ग्रुप में बांटा गया. जिनमें ग्रोइंग फ्रॉम रूट्स, फ्रॉम लोकल टू ग्लोबल, भविष्य की तकनीक, निर्माण में चैंपियन बनाना और सतत विकास आदि शामिल हैं. बातचीत का उद्देश्य यह समझना था कि देश में इनोवेशन पर जोर देकर स्टार्टअप किस तरह राष्ट्रीय जरूरतों के प्रति अपना योगदान दे सकते हैं.