आज के वक्त में बहुत सारे लोग अपना स्टार्टअप (Startup) शुरू करना चाहते हैं, लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत ये आ रही है कि उनके पास पैसों की काफी किल्लत है. अब सवाल ये उठता है कि आखिर कम पैसों में कैसे स्टार्टअप शुरू करें और कम पैसों में कैसे अपने स्टार्टअप को मार्केट (Startup Marketing) करें. वैसे आपने अक्सर सुना होगा कि जहां चाह है, वहां राह है. तो अगर आप स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं तो अपने मजबूत इरादों के साथ स्टार्टअप लॉन्च कर दीजिए. अब सवाल ये है कि आखिर मार्केटिंग कैसे होगा. आइए जानते हैं कम बजट (Budget) में भी कैसे एक स्टार्टअप कर सकता है शानदार मार्केटिंग.

सबसे पहले अपना टारगेट ऑडिएंस समझें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केटिंग से पहले आपको ये समझना जरूरी है कि आपका टारगेट ऑडिएंस क्या है, ताकि आप सही जगह मार्केटिंग कर सकें. उसके बाद उनके साथ कुछ सर्वे करें, इंटरव्यू करें और एनालिसिस कर के उनके मन की बात समझें. ये समझने की कोशिश करें कि उनका पेन प्वाइंट क्या है. वो क्या चीज है, जो आपके तमाम प्रतिद्वंद्वी पूरा नहीं कर पा रहे हैं. उन्हें जो चाहिए, वह समझने की कोशिश करें. इसके बाद अपने टारगेट ऑडिएंस के हिसाब से ही लैंग्वेज, टोन और विजुअल्स तैयार करें. उसके बाद अपने टारगेट ऑडिएंस तक अपना प्रोडक्ट पहुंचाएं, आपके प्रोडक्ट की मार्केटिंग आसान हो जाएगी.

डिजिटल मार्केटिंग की ताकत को समझें

आज के वक्त में डिजिटल मार्केटिंग का दौर है, ऐसे में आप भी इसे भुनाएं. अपनी एक वेबसाइट बनाएं, जिस पर अपने स्टार्टअप के प्रोडक्ट्स को दिखाएं. अपनी वेबसाइट पर ढेर सारा कंटेंट भी डालें और उसमें जरूरी कीवर्ड्स को शामिल करें, ताकि सर्च इंजन रिजल्ट में आपकी वेबसाइट आसानी से आ सके. साथ ही सोशल मीडिया का भी पूरा इस्तेमाल करें और अपने टारगेट ऑडिएंस से जुड़ें. सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स से जुड़ें, इसके लिए उनके कमेंट्स पर रिप्लाई जरूर करें. अगर कोई कुछ पूछता है तो उसके उसका जवाब दें. 

पार्टनरशिप और कोलेबोरेशन करें

उन बिजनेस और ऑर्गेनाइजेशन से जुड़ें, जिनके टारगेट ऑडिएंस आपके ही जैसे हैं, लेकिन उनका बिजनेस आपसे अलग है. ऐसे में दोनों को ही एक दूसरे के ग्राहकों का फायदा मिलेगा और दोनों का ही मुनाफा बढ़ेगा. इसके लिए आप स्टार्टअप इवेंट्स में जा सकते हैं, जहां पर आपको कई स्टार्टअप फाउंडर मिलेंगे, जो आपके बिजनेस को बढ़ाने में मददगार साबित हो सकते हैं.

इनफ्लुएंसर मार्केटिंग का करें इस्तेमाल

थोड़ा सा रिसर्च कर के ये पता करें कि आपके टारगेट ऑडिएंस का इनफ्लुएंसर कौन है. इसके बाद आप इनफ्लुएंसर मार्केटिंग कर सकते हैं. डिजिटल मार्केटिंग के इस दौर में आप बहुत ही कम कीमत चुकाकर इनफ्लुएंसर मार्केटिंग कर सकते हैं. वहीं इन इनफ्लुएंसर की मदद से आप आसानी से अपने प्रोडक्ट को बहुत सारे ऑडिएंस तक पहुंचा सकते हैं.

परंपरागत तरीकों का भी करें थोड़ा इस्तेमाल

अगर आपका बजट टाइट है तो आप बड़े लेवल पर विज्ञापन नहीं कर सकते, लेकिन सोशल मीडिया पर विज्ञापन दे सकते हैं. अगर आपका बजट और भी कम है तो भी कुछ परंपरागत तरीकों का इस्तेमाल करें जो आज के वक्त में काफी लोकप्रिय हैं. ये तरीके हैं पैम्फलेट छपवाकर आस-पास बांटना. आस-पास की छोटी-बड़ी दुकानों में अपने प्रोडक्ट रखवाना. आसपास के इवेंट, मेले या सब्जी मार्केट जैसी जगहों पर अपने प्रोडक्ट के स्टॉल लगाना.