सेहत के लिए हल्दी बहुत ही फायदेमंद और असरदार दवा है. शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में हल्दी रामबाण का काम करती है. कोरोना काल में सरकार भी हल्दी के इस्तेमाल की सलाह दे रही है. इस कड़ी में आज बाजार में हल्दी से बने तमाम प्रोडक्ट आ रहे हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घरों में आसानी से मुहैया होने के बावजूद बड़ी संख्या लोग यह नहीं जानते कि हल्दी का सही इस्तेमाल कैसे करें और इसके क्या फायदे हैं.

हल्दी के इस्तेमाल को लोकप्रिय बनाने के लिए समीर गुप्ता और अंकित खंडूरी ने ‘हल्दीवीटा’ उत्पाद पेश किया है. आयुर्वेदिक फार्मूले से तैयार किए गए इस उत्पाद से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है जो शरीर की वायरस के संक्रमण से सुरक्षा करती है.

‘हल्दीवीटा’ के बारे में समीर बताते हैं कि इसे तैयार करने से पहले उन्होंने दो साल तक गहन शोध किया. हल्दीवीटा प्राकृतिक जड़ी-बूटियों से बना उत्पाद है. 

बूढ़ी हल्दी का इस्तेमाल

हल्दीवीटा में खास क्वालिटी की हल्दी ‘सुरवर्णा’ का इस्तेमाल किया गया है. यह हल्दी ऊंचे पहाड़ी इलाकों में पाई जाती है और इसकी फसल को तैयार होने में 16 से 18 महीने का समय लगता है. इसे बूढ़ी हल्दी भी कहा जाता है. हल्दीवीटा का जायका भी मजेदार है. इसमें 14 तरह की जड़ी-बूटियों का मिश्रण इस्तेमाल किया गया है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

अंकित खंडूरी का कहना है कि कोरोनाकाल में लोगों की आयुर्वेद में फिर से रुचि बढ़ी है. हल्दीवीटा के जरिए हमारा लक्ष्य अपने ग्राहकों को सेहत की सुरक्षा के लिए शुद्ध और सबसे अच्छा उत्पाद मुहैया कराना है. 

हल्दीवीटा को कंपनी की वेबसाइट, अमेजन और कई अन्य वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. हल्दीवीटा को देशभर के विभिन्न शहरों की 500 से अधिक स्टोर पर भी मुहैया कराया जा रहा है.