टेक्नोलॉजी की दुनिया के दिग्गज गूगल (Google) ने भारत में अपने स्टार्टअप एक्सीलरेटर प्रोग्राम (Startup Accelerator Programme) के आठवें बैच के लिए 20 एआई स्टार्टअप्स को चुना है. यह स्टार्टअप सीड स्टेज से लेकर सीरीज ए स्टेज तक के हैं. गूगल ने हाल ही में एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए बताया कि यह स्टार्टअप अलग-अलग चुनौतियों से एआई के जरिए निपट रहे हैं. गूगल के एक्सीलरेटर प्रोग्राम के तहत 3 महीने का इक्विटी फ्री प्रोग्राम ऑफर किया जाता है, जिसके तहत चुने गए स्टार्टअप्स को मेंटरशिप मिलती है और साथ ही तमाम तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. 

ये हैं वो 20 स्टार्टअप

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1- Beatoven.ai

यह स्टार्टअप रॉयल्टी फ्री बैकग्राउंड म्यूजिक बनाने वाला प्लेटफॉर्म है, जो कंटेंट क्रिएटर्स की मदद करता है.

2- DhiWise

यह स्टार्टअप डेवलपर्स को वेब और मोबाइल ऐप के लिए प्रोडक्शन रेडी सोर्स कोड मुहैया कराता है.

3- Endimension

यह रेडियोलॉजी डायग्नोसिस से जुड़ा एंड-टू-एंड एआई प्लेटफॉर्म है.

4- FilterPixel

यह एआई सॉफ्टवेयर फोटोग्राफर्स की मदद करता है. यह खुद ही हजारों तस्वीरों में से कुछ तस्वीरों को चुनकर उन्हें फोटोग्राफर के स्टाइल के हिसाब से एडिट कर देता है.

5- GalaxEye Space

यह प्लेटफॉर्म कई तरह के सेंसर्स और जनरेटिव एआई का इस्तेमाल कर के अगली पीढ़ी के इमैजिंग सैटेलाइट बना रहा है.

6- Gan.ai

यह एक वीडियो पर्सनलाइजेशन प्लेटफॉर्म है, जो जनरेटिव एआई का इस्तेमाल करते हुए एक सिंगल रिकॉर्डिंग से पर्सनलाइज्ड वीडियो बनाता है.

7- Goodmeetings

यह एक जनरेटिव एआई ड्रिवन वीडियो सेल्स प्लेटफॉर्म है.

8- immunitoAI

यह एक टेकबायो स्टार्टअप है, जो जनरेटिव एआई का इस्तेमाल करता है. 

9- Kalam

यह शिक्षा से जुड़ा एक एआई प्लेटफॉर्म है.

10- Keploy

यह एक इंटीग्रेशन टेस्टिंग को ऑटोमेट करने के लिए ओपन सोर्स टेस्टजीपीटी टूल किट है. यह नेटवर्क कॉल्स को टेस्ट केस और डेटा मॉक में बदलता है. 

11- Mugafi

यह एआई स्टार्टअप एंटरटेनमेंट की दुनिया को वेद के जरिए रीशेप कर रहा है. एक एआई कोपायलट तमाम स्टोरीटेलर्स को नॉवेल और स्क्रिप्ट बनाने में मदद करता है.

12- NeuroPixel.AI

यह एक डीप टेक स्टार्टअप है, जो कंप्यूटर विजन और जनरेटिव एआई को एक साथ मिलाकर मुख्य रूप से फैशन कॉमर्स पर फोकस कर रहा है.

13- Onward Assist

यह स्टार्टअप कैंसर बायोप्सी में मदद करता है.

14- Pepper Content

यह एक कंटेंट मार्केटिंग प्लेटफॉर्म है, जो कंपनियों की मदद करता है.

15- Prescinto

यह एक एआई आधारित SaaS प्लेटफॉर्म है, जो निरंतर रीन्यूएबल एनर्जी प्लान का डेटा जमा करता है और प्लांट की परफॉर्मेंस बढ़ाने को लेकर जरूरी कदम उठाने में मदद करता है.

16- Presentations.AI

यह एआई प्लेटफॉर्म बिना मेहनत के शानदार प्रजेंटेशन बनाने में हर किसी की मदद करता है.

17- SpoofSense.ai

यह स्टार्टअप कंप्यूटर विजन का इस्तेमाल करते हुए फ्रॉड डिटेक्शन में तमाम बिजनेस की मदद करता है.

18- Wright Research

यह एआई स्टार्टअप भारत में इन्वेस्टमेंट को रीडिफाइन करता है. 

19- Zocket

यह एआई आधारित SaaS प्लेटफॉर्म है, जो एसएमबी की मदद करता है. यह उनके बिजनेस को हाई परफॉर्मिंग डिजिटल एड की मदद से बढ़ाता है.

10- ZuAI

यह एआई स्टार्टअप तमाम स्टूडेंट्स के लिए सेल्फ स्टडी बडी जैसा है.