फिनटेक यूनिकॉर्न Slice के रेवेन्यू में इस साल करीब 4 गुना की बढ़ोतरी हुई है, जबकि कंपनी का नुकसान भी 60 फीसदी तक बढ़ गया है. कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू वित्त वर्ष 2022 की तुलना में साल 2023 में करीब 4 गुना बढ़कर 847 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं कंपनी का मुनाफा वित्त वर्ष 2023 में 59.8 फीसदी बढ़कर 405 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल 254 करोड़ रुपये था. बता दें कि यह नुकसान कर्मचारियों के बेनेफिट और एनपीए में 3 गुना बढ़ोतरी की वजह से हुआ है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार कंपनी को पोर्टफोलियो लोन से होने वाली इंट्रेस्ट इनकम 472 करोड़ रुपये है, जो कुल रेवेन्यू का 56 फीसदी है. कंपनी ने कर्मचारियों को दिए जाने वाले बेनेफिट्स में करीब 2.9 गुना की बढ़ोतरी की है और यह आंकड़ा वित्त वर्ष 2023 में 287 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. अगर बात करें वित्त वर्ष 2022 की तो यह आंकड़ा 99 करोड़ रुपये पर था, जिसमें 40 करोड़ रुपये का ESOP भी शामिल था. कंपनी का एनपीए करीब 256 करोड़ रुपये का है.

इस स्टार्टअप ने अब तक कुल मिलाकर 340 मिलियन डॉलर यानी लगभग 2823 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इसमें वह करीब 1826 करोड़ रुपये की फंडिंग भी है, जिसे कंपनी ने सीरीज बी राउंड के तहत Tiger Global और Insight partners के नेतृत्व में जुटाया गया था. इस स्टार्टअप ने पिछले साल अक्टूबर के महीने में North East Finance Bank के साथ विलय की घोषणा की थी. इसके बाद यह फिनटेक फर्म एक स्मॉल फाइनेंस बैंक बन गया. इस बैंक ने हाल ही में आंध्र बैंक के पूर्व प्रमुख सतीश कुमार कालरा को अंतरिम एमडी और सीईओ नियुक्त किया था.