दिल्ली-एनसीआर के इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) स्टार्टअप Baaz Bikes ने हाल ही में सीरीज ए की फंडिंग के तहत 8 मिलियन डॉलर यानी करीब 66 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इस फंडिंग का नेतृत्व किया है BIG Capital ने. इस फंडिंग (Funding) राउंड में जापान के Rakuten Group की वेंचर कैपिटल शाखा Rakuten Capital और मौजूदा निवेशक जैसे Kalaari Capital, 9Unicorns और Sumant Sinha ने भी हिस्सा लिया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी को मिले इन पैसों का इस्तेमाल स्टार्टअप (Startup) अपने बिजनेस को बढ़ाने में करेगा. साथ ही इन पैसों से लास्ट-माइल डिलीवरी के लिए अपनी ई-बॉइक की ऑफरिंग को मजबूत बनाएंगे. यानी कुल मिलाकर कंपनी फंडिंग से मिले पैसों से अपने बिजनेस को पहली की तुलना में ज्यादा मजबूत करने की कोशिश करेगी.

इस स्टार्टअप की शुरुआत साल 2019 में आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्र अनुभव शर्मा, शुभम श्रीवास्तव, करन सिंगला और अभिजीत सक्सेना ने की थी. Baaz Bikes ने एक पूरा ईवी ईकोसिस्टम बनाया हुआ है. यह स्टार्टअप जोमैटो, जेप्टो और अमेजन जैसी तमाम कंपनियों को इलेक्ट्रिक व्हीकल सप्लाई करती हैं. साथ ही इस स्टार्टअप की तरफ से बैटरी स्वैपिंग की सुविधा भी दी जाती है. यह सब सब्सक्रिप्शन मॉडल के तहत किया जा रहा है.

मौजूदा वक्त में यह स्टार्टअप दक्षिण दिल्ली के इलाके में अपनी सेवाएं देता है और आने वाले दिनों में पूरे दिल्ली में इसे फैलानी की योजना है. इसके लिए स्टार्टअप अगले 9-10 महीनों में अपना बैटरी स्वैपिंग (Baaz Swap) इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत बनाना चाहता है. साथ ही यह कंपनी एक सेल एंड सब्सक्राइब के मॉडल को शुरू करना चाहती है. इसके तहत गिग वर्कर्स ई-बाइक को खरीद सकते हैं और उन्हें सिर्फ बैटरी के लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा.