बिजनेस बढ़ाने के लिए लोग नई टक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं. ई-कॉमर्स कंपनियां भी डिजिटल प्लेटफॉर्म दे रही हैं. ऐसे में मौका है जब छोटे कारोबारी अपना बिजनेस बढ़ा सकते हैं. इसमें सोशल नेटवर्क फेसबुक भी आपकी मदद कर सकता है. आपको सिर्फ अपने फेसबुक अकाउंट से कनेक्ट करके अपनी फर्म का अकाउंट बनाना होगा. कम टाइम और खर्च में आप कस्टमर्स को अट्रैक्ट करके कहीं से भी अपने प्रोडक्ट बेचकर पैसा कमा सकते हैं. हाल ही में किए गए एक सर्वे में पता चला है कि बिजनेस में मुनाफा कमाने के लिए लोग ऐसे तमाम ऑप्शन तलाश रहे हैं. ऐसे कारोबारियों के लिए फेसबुक सबसे लोकप्रिय नेटवर्क है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे बनाएं परफेक्ट बिजनेस अकाउंट...

प्रोफाइल मैनेज करें

  • अपना प्रोफाइल सही तरह कंप्लीट करें. 
  • प्रॉपर फीडबैक के लिए सही एप्लिकेशंस इंस्टॉल करें. 
  • सेटिंग्स में पर्सनल इंफॉर्मेशन का पार्ट प्राइवेट कर दें. 
  • अपनी फर्म या कंपनी की सही इमेज के लिए अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल कैजुअल पिक्चर्स पोस्ट करें.

दूसरों से कनेक्टिविटी

  • फेसबुक वैनिटी यूआरएल लें, ताकि लोग आपको आसानी से सर्च कर सकें.
  • अपने फेसबुक यूआरएल को अपने ई-मेल में बतौर सिग्नेचर एड करें.
  • अपनी क्रेडिबिलिटी बढ़ाने के लिए अपने बिजनेस से जुड़ी इंटरेस्टिंग इंफॉर्मेशन दें.
  • फेसबुक अकाउंट को ट्विटर जैसे दूसरे सोशल मीडिया टूल से जोड़ लें.
  • ज्यादा कनेक्शंस ढूंढने के लिए अपने ई-मेल से कॉन्टैक्ट्स अपलोड कर लें.
  • फ्रेंड्स लिस्ट में म्यूचुअल कॉन्टैक्ट्स को भी अपने अकाउंट में जोड़ लें.
  • अपने फील्ड के एक्सपर्ट को आप अपने ब्लॉग पर गेस्ट ब्लॉगर बना सकते हैं.

कारोबारी रखें ध्यान

नेटवर्क, ग्रुप और फैन पेज का यूज

  • - किसी प्रॉडक्ट, ब्रैंड या बिजनेस के लिए ग्रुप या फिर फैन पेज बनाएं.
  • - यहां आप कंपनी की बेसिक इंफॉर्मेशन, कंपनी की साइट का लिंक, न्यूज लेटर जैसी जानकारियां पोस्ट करें.
  • - बिजनेस से रिलेटिड नेटवर्क, इंडस्ट्री और ग्रुप्स को ज्वाइन कर लें. इन्हें आप आराम से सर्च कर सकते हैं.

अपना अकाउंट बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

https://www.facebook.com/business/

कैसे मिलेगा छोटे कारोबारियों को फायदा

फेसबुक पर इस वक्त करीब 241 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं. ऐसे में अपने प्रॉडक्ट्स को इस सोशल नेटवर्क पर डालने से फायदा निश्चित ही मिलेगा. फेसबुक पर अलग-अलग ग्रुप होते हैं. ऐसे में कारोबारी इन ग्रुप्स से कनेक्ट होकर भी ज्यादा से ज्यादा लोगों में अपना प्रोडक्ट बेच सकता है. बस कारोबारी को ये पता होना चाहिए कि वो किस समय किस तरह के ग्राहकों को टारगेट कर रहा है. 

कम बजट में भी फेसबुक पर विज्ञापन

फेसबुक पर अलग-अलग इंटरेस्ट वाले लोगों का अकाउंट होने की वजह से यहां हर तरह के बिजनेस का स्कोप है. लेकिन, शुरूआती दौर में छोटे कारोबारियों के पास विज्ञापन को लेकर कम बजट होता है. ऐसे में फेसबुक आपकी मदद करेगा. यहां शुरुआत में चंद रुपयों से ही काम चलाया जा सकता है. फ्रेंड्स का रेफरल भी इसमें बहुत काम आता है. प्रोडक्ट को एक्सप्लोर करने के लिए क्रेडिट कार्ड व इंटरनेट बैंकिंग के जरिए विज्ञापन देते वक्त वो पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक कर पेमेंट कर सकते हैं. ध्यान रहे प्रोडक्ट के साइज और कहां प्लेस किया जा रहा है उसके हिसाब से ही विज्ञापन का चार्ज किया जाएगा.

फीडबैक का फायदा

सोशल नेटवर्किंग साइट्स होने की वजह से फेसबुक पर आपकी पोस्ट को तुरंत फीडबैक मिलता है. लोगों की विजिट्स और कमेंट्स इस बात का सबूत होते हैं कि कारोबारियों के विज्ञापन और प्रॉडक्ट्स कितने पसंद किए जा रहे हैं. अगर आपके प्रोडक्ट का रिस्पॉन्स अच्छा है तो इसे और बढ़ाया जा सकता है. फेसबुक पर अपने प्रोडक्ट को एक्सप्लोर करने का ऑप्शन होता है. 

डिजिटल मीडिया के स्पेशल बेनेफिट्स

न्यूज पेपर और टेलीविजन के जरिए डिजिटल मीडिया पर छोटे कारोबारियों के लिए स्कोप बहुत अच्छा है. सोशल नेटवर्क का दायरा बड़ा होने के चलते आपके विज्ञापन की अप्रोच बढ़ जाती है. ऐसे में अपने प्रोडक्ट की क्रेडेबिलिटी जानने का मौका भी आपके पास होता है. यहां बिजनेस बढ़ाने से काफी हद तक छोटे कारोबारियों को अपना बिजनेस बढ़ाने में भी मदद मिलेगी. यहां से जुड़ने वाले लोगों के साथ बिजनेस के ऑप्शन्स भी खुल जाते हैं.