बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण फिल्मी दुनिया तो एक मुकाम हासिल कर चुकी हैं. अब वह बिजनेस की दुनिया में भी कदम बढ़ा रही हैं. दीपिका ने एपिगेमिया नाम से रोजमर्रा के इस्तेमाल की सामग्रियों बनाने वाली कंपनी ‘ड्रम्स फूड इंटरनेशनल’ में एक बड़ा निवेश किया है. ड्रम्स फूड इंटरनेशनल कंपनी के एपिगेमिया ब्रैंड से फ्लेवर्ड योगर्ट, स्मूदीज़ और मिष्टी दही खूब पसंद किए जाते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के सह-संस्थापक रोहन मीरचंदानी ने बताया कि निवेश के बदले दीपिका को कंपनी में इक्विटी मिलेगी और वह इसकी ब्रैंड ऐम्बैसडर भी होंगी. 

एपिगेमिया के प्रोडक्ट्स 10,000 से ज्यादा स्टोर्स में उपलब्ध हैं. कंपनी का दावा है कि अगले दो सालों में 25 शहरों के 50,000 स्टोर्स में उनके प्रोडक्ट्स उपलब्ध होंगे. एपिगेमिया के उत्पाद ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन, बिग बास्केट पर भी उपलब्ध हैं. दीपिका द्वारा किए गए निवेश का इस्तेमाल कंपनी अपने उत्पादों के विस्तार तथा नये शहरों में कारोबार की शुरुआत करने में करेगी.

अपनी कंपनी भी शुरू की

हालांकि दो साल पहले 2017 में दीपिका पादुकोण ने केए एंटरप्राइसेज की स्थापना भी की थी. केए एंटरप्राइसेज पादुकोण के फैमिली बिजनेस को मैनेज करती है और यह एक इंवेस्टमेंट कंपनी है. एके एंटरप्राइसेज ने इससे पहले ऑनलाइन रेंटल फर्नीचर प्लेटफार्म Furlenco और ब्यूटी प्रोडेक्ट्स का ऑनलाइन स्टोर Purplle में भी निवेश किया है. 

5 टॉप सेलिब्रिटी में दीपिका अकेली महिला

एपिगेमिया में निवेश करने के साथ ही दीपिका पादुकोण उन टॉप 5 सेलिब्रिटी की सूची में शामिल हो गई हैं, जो नए स्टार्टअप्स में निवेश कर रहे हैं. पिछले साल फोर्ब्स ने बॉलीवुड के एश्टन कचर, जेसिका अल्बा, जे-जेड, यू 2 फ्रंटमैन बोनो और एडवर्ड नॉर्टन समेत ऐसे सेलिब्रिटी की एक लिस्ट तैयार की थी तो स्टार्टअप्स में निवेश करते हैं. अब इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण भी शामिल हो गई हैं.