देशभऱ में फैले कोरोना वायरस के बीच डॉक्टर्स, नर्स, सेनिटेशन वर्कर, डिलीवरी ब्यॉय और पुलिस-आर्मी की जिंदगी सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है. भारत में 9.27 लाख डॉक्टरों के बाद 3 मिलियन नर्सों ने भारत के लिए COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में देश का साथ दिया है. इसके साथ ही 0.5 मिलियन पुलिस अधिकारी और 1,444,500 सेना के जवान अपनी ड्यूटी पर लगातार डटे हुए हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये हैं देश के असली कोरोना वॉरियर्स

इसके अलावा लाखों सैनेटाइजेशन कर्मचारी और जरूरी सामानों की डिलीवरी करने वाले लोग ही असली कोरोना वॉरियर्स हैं. इन लोगों ने देश में फैले कोरोना संकट के बीच सभी अपना काम सही ढंग से किया और आज भी दूसरों के लिए अपनी जिंदगी खतरे में डालकर लगातार काम कर रहे हैं. वहीं, आम जनता का दिन आज भी पहले की तरह ही घर में शुरू होता है और घर में ही खत्म हो जाता है. आम लोग अपने घर-परिवार के साथ सुरक्षित हैं. वहीं जो लोग हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी लिए हुए हैं, वे इस समय भी कई तरह की परेशानियों का सामना कर रहे हैं. 

आम जनता की जिंदगी को बना रहे आसान

देश में जिस तरह से यह महामारी फैलती जा रही है उस बीच इन कोरोना फाइटर्स की जिंदगी में एक सामान्य दिन और नॉर्मल लाइफ जल्दी आना काफी मुश्किल लग रहा है. बता दें देश के डॉक्टर, नर्स, सैनेटाइजेशन कर्मचारी, पुलिस, सेना और जरूरी सामान की डिलीवरी करने वाले लोग इस समय देश की पल्स के रूप में काम कर रहे हैं. इसके अलावा दूसरों को इस बीमारी से दूर रखने में इन सभी लोगों का बड़ा हाथ है.

कोरोना वॉरियर्स को दें सम्मान

इस समय देश के कोरोना वॉरियर्स के लिए हमें सम्मान देना चाहिए और उनकी इज्जत करनी चाहिए. इस संकट में भी ये लोग अपने घरों से दूर देश की सेवा में लगातार लगे हुए हैं. कोरोना वॉरियर्स को सपोर्ट करते हुए कई संगठनों ने मिलकर इनके परिवार के लिए खास सुविधाएं और सहारा दिया है. 

CV Raman Global University ने किया सम्मानित

सीवी रमन ग्लोबल यूनिवर्सिटी ओडिशा (CV Raman Global University, Odisha) ने COVID-19 वॉरियर्स के परिवारों को 5 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप देने का फैसला किया. इस मुश्किल समय में कोरोना के खिलाफ लड़ रहे वॉरियर्स के परिवार को सम्मान देने के लिए CV Raman Global University ने ये बड़ा कदम उठाया है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इस तरह कर रहे हैं सपोर्ट 

कई संस्थान  COVID-19 वॉरियर्स को सपोर्ट के रूप में फाइनेंशियल टोकन जैसे तोहफे दे रहे हैं. इसके अलावा एजुकेशन इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाले कोविड-19 में काम करने वाले वर्कर के बच्चों को फ्री शिक्षा का भी प्रावधान कर रहे हैं. कई सारे स्कूलों ने बच्चों की फीस माफ कर दी है इसके साथ ही कई स्कूल इस तरह के बच्चों को स्कॉलरशिप की सुविधा दे रहे हैं.