अगर आप कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो टी एंड कॉफी रूम का कारोबार एक अच्छा विकल्प है. देश में ऐसे छोटे कारोबार की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. खासकर फ्रेंचाइज मॉडल पर कारोबार करना हमेशा ही मुनाफे वाला रहता है. यह एक ऐसा बिजनेस सेगमेंट है, जिसके फेल होने के चांस बहुत कम है. कारोबार शुरू करने के लिए आप लोन की भी सुविधा ले सकते हैं. मामूली फ्रेंचाइजी फीस और छोटे एरिया से भी कारोबार शुरू किया ज सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुछ ऐसे ब्रान्ड हैं, जिनके साथ जुड़कर आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं. बस आपको इन ब्रान्ड्स की फ्रेन्चाइजी लेनी होगी. इनमें ही एक ब्रांड है 'द चॉकलेट रूम'. समय भी आपके लिए माकूल है, क्‍योंकि ये ब्रान्ड देशभर में कारोबार का विस्तार करना चाहता है, जिसके लिए वे पार्टनर्स की तलाश में हैं. 

आइए विस्‍तार से जानते हैं कि ये ब्रान्ड कौन सा बिजनेस करते हैं और इनकी फ्रेन्चाइजी लेने के लिए आपको कितने एरिया और निवेश की जरूरत होगी-

द चॉकलेट रूम

इस समय इंडिया में टी और कॉफी रूम का चलन बढ़ रहा है. द चॉकलेट रूम इसी कड़ी का हिस्‍सा है. द चॉकलेट रूम के इस समय करीब 200 आउटलेट्स हैं. कंपनी के मुताबिक, आने वाले समय में वह नए स्टोर्स शुरू करने का प्लान बना रही है. ब्रान्ड चार मॉडल में फ्रेन्चाइजी देता है- क्यॉस्क, कॉम्पैक्ट, स्टैंडएलोन और लाउंज मॉडल. इनमें निवेश और एरिया की जरूरत भी अलग-अलग है.

कहां-कहां है जरूरत

राजधानी दिल्ली, नोएडा के अलावा देश के कुल 28 राज्यों के अलग-अलग शहरों में फ्रेंचाइजी मॉडल इसके आउटलेट खोलने की योजना है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

क्यॉस्क मॉडल

निवेश- 10-15 लाख रुपए

फ्रेन्चाइजी फीस- 2.5 लाख रुपए

एरिया- 100-250 स्क्वायर फीट 

कॉम्पैक्ट मॉडल

निवेश- 25-30 लाख रुपए

फ्रेन्चाइजी फीस- 5 लाख रुपए

एरिया- 500-700 स्क्वायर फीट

स्टैंडएलोन मॉडल

निवेश- 40-50 लाख रुपए

फ्रेन्चाइजी फीस- 10 लाख रुपए

एरिया- कम से कम 800-1200 स्क्वायर फीट

लाउंज मॉडल

निवेश- 70-80 लाख रुपए

फ्रेन्चाइजी फीस- 15 लाख रुपए

एरिया- कम से कम 2500 स्क्वायर फीट

इन सभी मॉडल पर फ्रेन्चाइजी को नेट सेल्स का 8 फीसदी रॉयल्टी के तौर पर ब्रान्ड को देना होगा.

ब्रान्ड की वेबसाइट पर फ्रेन्चाइजी से जुड़ी जानकारी के लिए क्लिक करें

http://thechocolateroomindia.com/franchising.html

फ्रेन्चाइज इंडिया पर ब्रान्ड की फ्रेन्चाइजी से जुड़ी जानकारी के लिए क्लिक करें

http://www.franchiseindia.com/business-opportunities/coffee-chains/The-Chocolate-Room/