ऑडियोटेक स्टार्टअप (Audiotech startup) पॉकेट एफएम (Pocket FM) ने हाल ही में लाइटस्पीड वेंचर पार्टनर्स (Lightspeed Venture Partners) से बड़ी फंडिंग (Funding) जुटाई है. इसके तहत कंपनी ने 100 मिलियन डॉलर यानी करीब 830 करोड़ रुपये जुटाए हैं. यह निवेश पॉकेट एफएम की विस्तार की रणनीति का हिस्सा है. कंपनी आने वाले दिनों में अमेरिकी बाजार में अपनी पकड़ बढ़ाना चाहती है.

अंतरराष्ट्रीय विस्तार की योजना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

TimesNext की एक रिपोर्ट के अनुसार, पॉकेट एफएम अबु धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (एडीआईए) के साथ एक और "बड़े" निवेश के लिए प्रारंभिक चरण में बातचीत कर रहा है। इस निवेश का उद्देश्य पॉकेट एफएम के अंतरराष्ट्रीय विस्तार की योजनाओं को और भी मजबूत करना है, खासकर संयुक्त राज्य अमेरिका में. हालांकि, यह ध्यान देने योग्य है कि ये चर्चाएं अभी शुरुआती चरण में हैं और यह निश्चितता नहीं है कि इससे एक समझौते तक पहुंचा जाएगा।

फाइनेंशियल ग्रोथ

पॉकेट एफएम ने शानदार ग्रोथ दिखाई है. साल 2023 के अंत तक कंपनी का एनुअल रेवेन्यू रन रेट (ARR) साल दर साल के आधार पर 6-7 गुना बढ़कर 160 मिलियन डॉलर पर पहुंच गया है. साल 2018 में शुरू हुई ये कंपनी एक फ्रीमियम मॉडल पर काम करती है. इसके तहत यूजर्स को एक तहत सीमा तक एपिसोड मुफ्त में दिए जाते हैं. वहीं ग्राहकों को अतिरिक्त कंटेंट खरीदने की सुविधा भी दी जाती है. बता दें कि पिछले साल पॉकेट एफएम ने Vivek Bhutyani को कंटेंट मार्केटिंग का वाइस प्रेसिडेंट बनाया था.