Real Estate: नई सप्लाई की तुलना में बिक्री अधिक होने के कारण पिछले तीन महीनों में देश के 9 प्रमुख शहरों में बिना बिके मकानों की संख्या 7 फीसदी घटकर लगभग 4.81 लाख इकाई रह गई. रियल एस्टेट क्षेत्र के आंकड़ों का विश्लेषण करने वाली फर्म प्रॉपइक्विटी के मुताबिक इस साल मार्च के अंत में 9 प्रमुख शहरों में बिना बिके मकानों की संख्या 4,81,566 थी. यह आंकड़ा दिसंबर 2023 के अंत में 5,18,868 इकाई था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये 9 शहर मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, दिल्ली-एनसीआर (दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद), बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, चेन्नई और कोलकाता हैं. प्रॉपइक्विटी के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) समीर जसूजा ने कहा कि नयी आवक के मुकाबले बिक्री अधिक होने से बिना बिके मकानों की संख्या में कमी आई है.

ये भी पढ़ें- वीकेंड में स्टील कंपनी ने दिया बड़ा अपडेट, सोमवार को शेयर पर रखें नजर

लग्जरी होम्स की मांग जबरदस्त

देश के आठ प्रमुख शहरों में उच्च मांग के बावजूद जनवरी-मार्च में आवासीय संपत्तियों की नई इकाइयों की आपूर्ति 15% गिरकर 69,143 इकाई रह गई. रियल एस्टेट सलाहकार कुशमैन एंड वेकफील्ड ने आठ प्रमुख शहरों की प्राथमिक (पहली बिक्री) में नई आवासीय संपत्तियों की आपूर्ति से जुड़े आंकड़े शुक्रवार को जारी किए. आंकड़ों के अनुसार, नई इकाइयों की आपूर्ति बेंगलुरु और मुंबई में बढ़ी, लेकिन दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), चेन्नई, हैदराबाद, पुणे, कोलकाता तथा अहमदाबाद में इसमें गिरावट आई. इस तिमाही (जनवरी-मार्च) में आवासीय संपत्तियों की कुल आपूर्ति में ‘हाई-एंड एंड लग्जरी’ खंड की हिस्सेदारी 34 प्रतिशत रही.

चालू तिमाही में कुल पेशकश में सूचीबद्ध, बड़े तथा क्षेत्रीय रूप से प्रतिष्ठित डेवलपर्स की हिस्सेदारी 38 प्रतिशत से अधिक रही. आंकड़ों के अनुसार, जनवरी-मार्च 2024 में आवासीय संपत्तियों की नई आपूर्ति एक साल पहले की समान अवधि में 81,167 इकाइयों से घटकर इस साल 69,143 इकाई रह गई.

ये भी पढ़ें- Bonus Share: 1 शेयर पर 1 मुफ्त शेयर देगी ये कंपनी, रिकॉर्ड डेट फिक्स, 2 साल में मिला 215% रिटर्न

लग्जरी संपत्ति की मांग में जबरदस्त उछाल

कुशमैन एंड वेकफील्ड के प्रबंध निदेशक (आवासीय सेवाएं) शालीन रैना ने कहा, पिछले एक वर्ष में ‘हाई-एंड एंड लग्जरी’ संपत्तियों की मांग में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. यह बदलाव मकान खरीदने वालों की उच्च गुणवत्ता वाली संपत्ति के रूप में निवेश करने की बढ़ती इच्छा में बदलाव और उनकी जीवन शैली की आकांक्षाओं को दर्शाता है.

ये भी पढ़ें- Dividend Stock: इस कंपनी ने किया 100% डिविडेंड का ऐलान, इस दिन खाते में आएंगे पैसे, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट