इस सर्विस की खास बात ये है कि आपको इंडियन रेलवे (IRCTC) के साथ काम करने का मौका मिलेगा. इसके जरिये रेलवे बुकिंग से जुड़ी सभी सुविधाएं दी जाएंगी. IRCTC की मदद से आप हजारों रुपये कमा सकते हैं. 

ऐसे करें शुरुआत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस जॉब में आपका काम टिकट एजेंट का रहेगा. जिस तरह रेलवे काउंटर पर क्लर्क टिकट काटने और टिकट से जुड़ी बाकि सारे काम करते हैं, यहां आपका ठीक वही काम होगा. इस काम के लिए आपको हर महीने 80,000 रुपये तक कमा सकते हैं. अतिरिक्त कमाई के लिए ये एक बेहतरीन उपाय हो सकता है. 

ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

इसके लिए आपको बस ऑनलाइन irctc की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन टिकट एजेंट के लिए अप्लाई करना होगा. उसके बाद आप एक ऑथराइज्ड टिकट बुकिंग एजेंट बन जाएंगे. इसके बाद आप आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं. टिकट बुक करने पर irctc की तरफ से इस काम के लिए आप को अच्छा खासा कमीशन दिया जाएगा. 

कैसे मिलता है कमीशन 

टिकट एजेंट की तरह जब आप किसी भी यात्री का टिकट बुक करते हैं तो नॉन एसी कोच के टिकट के लिए आपको 20 रुपये प्रति टिकट और एसी क्लास का टिकट बुक करने पर आपको 40 रुपये प्रति टिकट का कमीशन मिलता है. इसके अलावा टिकट बुक होने का एक प्रतिशत भी आपको मिलेगा. सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप जितने चाहें उतने टिकट बुक कर सकते हैं. आप एजेंट होने के नाते ट्रेन के साथ-साथ घरेलू और अंतरराष्ट्रिय हवाई टिकट भी बुक कर सकते हैं. 

ये रहता है फीस का स्ट्रक्चर

एक साल के लिए एजेंट बनने के लिए आपको IRCTC को  3,999 रुपये की फीस भरनी होगी. दो साल के लिए ये फीस 6,999 रुपये है. एक महीने में 300 तक टिकट बुक करते हैं तो 8 रुपये और एक महीने में 300 से ज्यादा टिकट बुक करने पर हर टिकट पर पाँच रुपये आपको देने होंगे.