रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) के पश्चिम रेलवे जोन ने इंदौर से खजुराहो के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन की सेवाओं को प्रयागराज (Prayagraj) और डॉ. अंबेडकर नगर (Dr. Ambedkar Nagar) तक बढ़ा दिया है. रेलवे के इस फैसले से आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सहित कई राज्यों के यात्रियों की यात्रा आसान होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेन के चलने से उज्जैन और इंदौर के लोगों को फायदा मिलेगा

रेलवे ने हाल ही में उज्जैन से फतेहाबाद रेलव सेक्शन पर बना कर तैयार किया है. इस सेक्शन चलने वाली ये पहली ट्रेन होगी. इंदौर से खजुराहो के बीच चलने वाली ये ट्रेन इस रूट पर महू से प्रयागराज तक चलेगी. इस ट्रेन का पूरा टाइमटेबल जारी कर दिया गया है. इस ट्रेन के प्रयागराज तक चलने से उज्जैन और इंदौर के यात्रियों को काफी फायदा होगा.

चार दिन नए नम्बर से चलेगी

इंदौर से खजुराहो के बीच चलने वाली ट्रेन नम्बर 19664 और 19663 ट्रेन सप्ताह में चार दिन नए नम्बर 14116 और 14115 के तहत प्रयागराज से अम्बेडकर नगर के लिए एक्सप्रेस ट्रेन के तौर पर चलेगी. ट्रेन नम्बर 14116  प्रयागराज से डॉक्टर अम्बेडकर नगर के लिए हर मंगलवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चलेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 14115 हर सोमवार, बुधवार, शनिवार और रविवार को डॉक्टर अम्बेडकर नगर से प्रयागराज के लिए चलेगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

रास्ते में इन स्टेश्नों पर रुकेगी ट्रेन

रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ये ट्रेर रास्ते में इंदौर, फतेहाबाद, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, सांची, विदिशा, बीना, ललितपुर जंग्शन, टिकमगढ़, खरगापुर, छतरपुर, खजुराहो, महोबाद जंग्शन, बांदा, चित्रकूटधाम, कर्वी, मानिकपुर जंग्शन, शंकरगढ़ और नैनी रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में सेकेंड एसी, चार थर्ड एसी, सात स्लीपर, और चार सामान्य श्रेणी के कोच होंगे.