दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने बुधवार को त्रिलोकपुरी संजय झील से शिव विहार मेट्रो स्टेशन के बीच अपनी सेवा को शुरू कर दिया है. मेट्रो भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी व दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बटन दबा कर इस सेवा को शुरू किया. इस मौके पर दिल्ली मेट्रो के प्रबंधक निदेशक मंगू सिंह और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. इस सेवा को दिल्ली के आम लोगों के लिए 2 बजे से शुरू कर दिया जाएगा. इस सेवा की शुरुआत त्रिलोकपुरी संजय झील व शिव विहार दोनों मेंट्रो स्टेशनों से गाड़ी की शुरुआत कर की जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूर्वी दिल्ली के लोगों के लिए तोहफा

दीपावली से ठीक पहले मेट्रो की ओर से पूर्वी दिल्ली के लोगों के लिए यह बड़ा तोहफा है. इस मेट्रो लाइन से पूर्वी दिल्ली के कई इलाके जोड़े गए हैं. इस सेक्शन के खुलने से पूर्वी दिल्ली के इलाके दक्षिण से लेकर पश्चिम दिल्ली तक से जुड़ जाएंगे. वर्तमान समय में त्रिलोक पुरी में एक जमीन विवाद है. इसके सुलझ जाने पर यात्री मैट्रो के जरिए सीधे मौजपुर से मजलिस पार्क तक का सफर कर सकेंगे.

 

ये हैं इस रूट के स्टेशनों के नाम

मेट्रो के इस रूट पर मेट्रो त्रिलोकपुरी संजय झील से शुरू होगी, यहां से यह पूर्वी विनोद नगर-मयूर विहार दो, मंडावली-पश्चिमी विनोद नगर, आइपी एक्सटेंशन, आनंद विहार आइएसबीटी, कड़कड़डूमा, कड़कड़डूमा कोर्ट, कृष्णा नगर, पूर्वी आजाद नगर, वेलकम, जाफराबाद, मौजपुर-बदरपुर, गोकुलपुरी, जोहरी एनक्लेव होते हुए शिव विहार पहुंचेगी.